कैंसर मरीज ने अस्पताल के बेड से ही दिया जॉब इंटरव्यू ,जज़्बा देख लोगों ने जमकर की तारीफ


जीवन में कुछ पाने के लिए आपका जज़बा सबसे बड़ी चीज़ है इसी बात को एक कैंसर पेशंट ने साबित कर दिखाया है | सोशल मीडिया पर उस मरीज़ की तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमे देखा जा सकता है की वो अपनी कीमोथेरपी के दौरान नौकरी के लिए एक इंटरव्यू देते हुए नज़र आ रहे है | इस बुलंद हौसले वाले शख्स का नाम अर्श नंदन प्रसाद है |

कीमोथेरेपी के दौरान दे रहे है इंटरव्यू 

अर्श ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के साथ-साथ नौकरी पाने के संघर्ष की कहानी लोगों के साथ शेयर की और साथ ही उन्होंने ये भी कहा की उन्हें सहानुभूति नहीं चाहिए वो बस खुद को साबित करना चाहते है | उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अस्पताल में अपनी कीमोथेरेपी सेशन के दौरान जॉब इंटरव्यू दे रहे है | उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की आप इंटरव्यू में अपना बेस्ट देते है और सिर्फ इस वजह से सेलेक्ट नहीं हो पाते क्यूंकि आप अभी अपने जीवन के एक मुश्किल दौर से गुज़र रहे है |

सोशल मीडिया यूज़र्स ने की तारीफ 

उन्होंने आगे लिखा की इंटरव्यू के दौरान जैसे ही सेलेक्टर्स को पता चलता है की मैं कैंसर से पीड़ित हूँ उनके चेहरे के हाव-भाव बदल जाते है | सोशल मीडिया पर अर्श का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग उनकी इस पोस्ट को लाइक भी कर चुके है साथ ही तीन हज़ार से ज़्यादा लोग इस पर कमेंट भी कर चुके है| सब उनके जज़्बे को सलाम कर रहे है |

एक कंपनी के CEO ने दे डाला जॉब ऑफर 

अर्श की ये पोस्ट इतनी वायरल हुई की महाराष्ट्र की एक कंपनी के CEO नीलेश सतपुते ने भी इस पोस्ट को देखा , अर्श के जज़्बे को देख कर उन्होंने सीधा उनकी शामिल में शामिल होने का ऑफर भी दे डाला है | उन्होंने अर्श की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा की हाय अर्श! आप एक फाइटर है , आप अपने इलाज के दौरान इंटरव्यू देना अब बंद कर सकते है क्यूंकि मैंने आपके एक्सपीरियंस के बारे में LinkedIn पर पढ़ा , आप जगब चाहे हमारी  कंपनी के साथ जुड़ सकते है , कोई इंटरव्यू भी नहीं होगा |