सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर खबरे आग की तरह फैलती है किसी व्यक्ति की मदद के लिए जहां भीड़ लग जाती है तो उसके साथ गलत करने वाले पर कार्यवाई की भी मांग उठती है| लोगो के दिलो को झकझोर कर रख देने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें एक पिता घर-घर जाकर अपनी झोली फैलाकर पैसे मांग रहा है, जिससे वह अपने बेटे का शव अस्पताल से ले सके|
शव के बदले 50 हज़ार
यह पूरा मामला बिहार के समस्तीपुर ज़िले का है| मृत के पिता महेश ठाकुर का कहना है कि उनका बेटा कुछ दिन पहले से लापता था| जब कई दिनों तक वह घर नहीं आया तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज़ कराई| कुछ दिन बाद मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से परिवावालों को फ़ोन आता है कि पुलिस ने एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है| जब परिजन मुसरीघरारी थाना पहुंचे उन्हें जानकारी दी गई कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है|
A video of a Bihar couple begging for money to pay a Rs 50,000 bribe to a government hospital to get their son’s body released went viral recently. An employee of the post-mortem department of the government hospital had allegedly asked for Rs 50,000 to release the youth’s body. pic.twitter.com/Pfu0vViUWw
— Jammu Parivartan (@JammuParivartan) June 9, 2022
यह सुनने के बाद परिवारवालों के पैरो से ज़मीन खिसक गई| जब परिवार वाले होश संभाल कर अस्पताल गए तो उन्हें बड़ी मुश्किल से शव को देखने दिया गया| शव को देखते ही महेश पहचान गए कि यह उनका बेटा है लेकिन एक कर्मचारी ने शव को ले जाने से मना कर दिया और कहा की पहले 50 हज़ार लेकर आओ उसके बाद शव ले जाओ| गरीब माता-पिता के पास इतने पैसे न होने के कारण उन्हें घर-घर जाकर आँचल फैलाकर लोगो से भीख मांगनी पड़ी|
दोषी के खिलाफ होगी कार्यवाई
Samastipur, Bihar | Parents of a youth beg to collect money to get the mortal remains of their son released from Sadar Hospital after a hospital employee allegedly asked for Rs 50,000 to release the body pic.twitter.com/rezk7p6FyG
— ANI (@ANI) June 8, 2022
समस्तीपुर मामले में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि हमने सिविल सर्जन को जांच के आदेश दिए हैं, जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी| वहीं एडीएम ने भी साफ़ कह दिया है, मामले में हम निश्चित रूप से सख्त कार्यवाई करेंगे और ज़िम्मेदार पाए जाने वाले को बक्शा नहीं जाएगा|