रणबीर-आलिया की शादी हॉलीवुड की Wonder Woman भी हुई थी शामिल, कुछ इस अंदाज़ में दी शुभकामनाय


14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी हुई है जिसके बाद से ही सभी उन्हें ढेरों बधाईयाँ दे रहे है , आलिया रणबीर के फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारें भी उन्हें जमकर बधाईयाँ दे रहे है | इस लिस्ट में अब हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट भी शामिल हो गई है |  गैल गैडोट ने भी आलिया भट्ट को शादी की शुभकामनाएं दी है |

Gal Gadot ने दी आलिया को शुभकामनाएं 

इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट ने अपनी शादी की तस्वीरों के बाद अपनी मेहँदी सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की है उसी पोस्ट पर गैल गैडोट ने आलिया भट्ट को मुबारकबाद दी  है , ये देख कर आलिया और गैडोट के फैंस भी काफी खुश नज़र आ रहे है और वो कमेंट सेक्शन में गैल गैडोट को शुक्रिया कर रहे है |

आलिया गैडोट के साथ करने जा रही है अपना बॉलीवुड डेब्यू

बता दे आलिया भट्ट जल्द ही गैल गैडोट के साथ अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है | जिस फिल्म में वो वंडर वुमन के साथ काम कर रही है वो एक स्पाई थ्रिलर है जिसका नाम हार्ट ऑफ स्टोन है , इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जायेगा | ये फिल्म टॉम हार्पर डायरेक्ट कर रहे है | फिल्म की कहानी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है पर ये फिल्म जल्द ही दर्शकों को देखने मिलेगी |

इसी साल रिलीज़ होने जा रही है ब्रह्मास्त्र 

इससे पहले इसी साल 9 सितंबर को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की much awaited फिल्म बह्रमास्त्र रिलीज़ होने जा रही है , इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया और रणबीर की प्रेम कहानी शुरू हुई थी , दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया और आखिरकार शादी कर ली |