जैसे की आप सभी जानते है दो सालो से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने आतंक मचाया हुआ है जिसकी वजह से कई घर उजड़े है। इस कोरोना म**मारी ने न केवल इंसान को इंसान से अलग कर दिया बल्कि इंसान का कारोबार भी ठप कर के रख दिया। बता दे दुनियाभर में करोड़ों लोग इस वायरस की चपेट में अब तक आ चुके हैं और अपनी जान गंवा चुके हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो दो से चार बार इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन, एक शख्स ऐसा भी है जो 10 , 20 बार नहीं बल्कि 78 बार को-रो-ना पॉजिटिव हुआ है और एक साल से ज्यादा समय से वो क्वारंटाइन है। जी हाँ ये बात आपको सुनने में बेहद अजीब लग रही होगी लेकिन ये सच है आइये मिलिए इस इंसान से।
दरअसल ये मामले भर से नहीं बल्कि दूर देश तुर्की का है जहाँ एक शख्स मुजफ्फर कायासन उम्र (56 साल) है।जानकारी के मुताबित 14 महीने से उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। साल 2020 के नवंबर में उसे ये बिमारी हुई। तब से लेकर अब तक वो लगातार आइसोलेशन में है। उसे हमेशा एक ही बात का इंतजार रहता है कि आखिर वो घर जाएगा। लेकिन, किस्मत उसका साथ नहीं दे रही है और लगातार उसे आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है। पहली बार जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तो कुछ दिन तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था। कुछ सुधार भी हुआ, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई।
अगर रिपोर्ट की माने तो कायासन ने पश्चिमी एशिया में अपने इतनी बार कोरोना होने को लेकर एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्यूंकि रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक कोई भी शख्स इतनी बार कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। इतना है नहीं कोविड पॉजिटिव होने की वजह से वह अपनी ज़िन्दगी भी आम तरीके से नहीं जी पा रहे है बल्कि अपने पोते-पोतियों को एक खिड़की के माध्यम से और वीडियो कॉल पर ही देख पाते हैं। लेकिन, दिली इच्छा है कि वो अपने परिवारवालों से मिल सके। उनका कहना है कि मैं परिवार को लेकर काफी असहाय महसूस करता है और मुझे कोई तकलीफ नहीं है।
वही अगर उनके डॉक्टर्स की बात करे तो डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें ल्यूकेमिया यानी एक तरह का ब्लड कैंसर है, जिसके कारण व्हाट ब्लड सेल्स कम हो जाते हैं। यही कारण है कि उनके शरीर से कोरोना वायरस खत्म नहीं हो पा रहा है।तो इस वजह से उनका ये कोविड ठीक नहीं हो रहा है बार-बार पॉजिटिव रिपोर्ट ही आ रही है। कई बार उन्हें बेहद थकान भी महसूस होने लगती है जिसकी वजह से वह ज्यादतर समय आराम करने में गुजार देते है।