कहा जाता है की हाथ की रेखाएं हमारा भविष्य बताती है और ये हमारे जीवन के बारे में भी बहुत कुछ दर्शाती है लेकिन क्या आप जानते है की हमारी पैरों की उंगलिया भी हमारे व्यवहार और स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताती है, आज हम आपको अपने इस लेख में बताएँगे की कैसे आपकी पैर की उंगलिया आपका वर्णन करती है | जिन लोगों के पैर की उंगलिया मोटी होती है वो अपने परिवार वालो और दोस्तों से बहुत लगाव रखते है और ये लोग बहुत ही खुशमिज़ाज़ के होते है साथ ही ये दूसरों को कभी भी कोई तकलीफ नहीं देते |
जिन लोगों के पैर की उंगलिया पतली होती है वो लोग दूसरों पर बहुत जल्दी हावी हो जाते है , ये लोग हमेशा दूसरों पर अपनी मर्ज़ी थोपना चाहते है और ये लोग काफी कंजूस भी होते है | जिन लोगों के पैर का अंगूठा उनकी उंगली के बराबर होता है वो लोग काफी तानाशाही अंदाज़ के होते है, ये हमेशा दूसरों के सामने अपनी मनमानी करते है और कभी भी सामने वाले की बात नहीं मानते |
जिन लोगों की उंगलियों के बीच ज़्यादा गैप होता है वो लोग बहुत स्वार्थी होते है , ये समाज में हमेशा अच्छा बन कर दिखाते है ताकि सब लोगों के सामने उनकी छवि अच्छी बनी रहे , पर इन लोगों में संवेदनशीलता कम होती है जिस वजह से इनकी असलियत सामने आ ही जाती है | जिन लोगों के पैर की उंगलिया चिपकी हुई होती है वो काफी ईमानदार होते है , ये लोग अपने परिवार वालों और करीबियों के साथ वक़्त बिताना काफी पसंद करते है पर इन लोगों को ज़्यादा भीड़भाड़ पसंद नहीं होती |
जिन लोगों के पैर की एड़िया फटी हुई होती है उनको अपनी ज़िन्दगी में काफी संघर्ष करना पड़ता है और तो और ये लोग संकीर्ण सोच रखने वाले व्यक्ति होते है , ये लोग अपनी सोच को बदलना नहीं चाहते ये ही वजह है की इन्हे अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है ,और ये ही नहीं फटी एड़ियों का होना दुर्भाग्य की भी निशानी होती है | जिन लोगों के पैर हमेशा मुलायम रहते है उनको अपने जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती , लोग काफी भाग्यवान होते है और तो और काफी काम उम्र में ही बहुत पैसा कमा लेते है |