ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही महिला की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल के स्वास्थ कर्मी ने की उनकी बेटी से शादी


पंजाब से एक मामला सामने आया है जहा पर अस्पताल में एक महिला ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी पर उसे अपनी बेटी की शादी की चिंता खाई जा रही थी महिला यही सोच रही थी की अगर वो चली गई तो उसकी बेटी की शादी कौन करवाएगा , पर अस्पताल में ही उस महिला की देखभाल कर रहे असिस्टेंट मनिंदर सिंह को जब उसने अपनी इस चिंता के बारे में बताया तो वो महिला की बेटी से शादी करने के लिए तैयार हो गया |

महिला अस्पताल के ओटी असिस्टेंट की अच्छे आई पसंद


दरहसल 18 अप्रैल को हाज़ीरपुर की रहने वाली मनिका बेदी जल गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया , अस्पताल में ओटी असिस्टेंट मनीन्द्र सिंह ने उनकी खूब सेवा की , महिला को भी मनिंदर की अच्छाई पसंद आई और वो ये ही सोचती रही की काश उसको भी अपनी बेटी के लिए ऐसा पति मिल जाता |

महिला ने उसे अपनी अंतिम इच्छा बताई


महिला ने एक दिन मनिंदर से उसके बारे में पूछ ही डाला और उसे कहा की क्या वो बेटी से शादी करेगा ? महिला ने उसे बताया की “मेरे पति की पहले ही मौत हो चुकी है , मेरे 6 बच्चे है और सबसे छोटी बेटी प्रीति अभी कुवारी है अगर उसकी भी शादी हो जाये तो मैं चैन से मर सकती हूँ , महिला ने बार-बार पूछने के बाद आखिरकार मनिंदर ने शादी के लिए हां कर दी |

शादी करने के लिए हो गया राज़ी


मनिंदर ने अपनी माँ से शादी के लिए तुरंत आज्ञा ली क्यूंकि 2 मई को महिला की हालत बिगड़ने लगी थी , फिर उसने और प्रीती ने पातालेश्वर नाथ मंदिर में शादी की , शादी में मनिका जी भी शामिल हुई और खुद अपनी आँखों से अपनी बेटी की शादी देख कर उन्हें सुकून मिला , उन्होंने अपनी बेटी का कन्यादान किया और 4 मई को अंतिम साँसे ली |