रामायण की सीता माता अब निभाना चाहती है ये रोल, खुद किया खुलासा


टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘रामायण’ में ‘सीता’ का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. दीपिका का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ था. वह भी एक दौर था जब 1987-88 में रामानंद सागर का सीरियल ‘रामायण’ हर रविवार को टेलीविजन पर आता था. रविवार की सुबह सभी अपना सारा काम छोड़कर इस सीरियल को देखते थे.

लॉकडाउन के बीच फिर से शुरू हुआ लोकप्रिय सीरियल ‘रामायण’

करीब दो दशक पहले टेलीकास्ट हुए इस शो को लेकर लोगों के मन में आज भी एक क्रेज है, जिन्होंने इसे देखा है, वे आज भी इसे अपना फेवरेट मानते हैं. वहीं नई पीढ़ी के लोग इसके बारे में सुनकर बड़े हुए हैं और इसे देखने के लिए उत्साहित हैं. 25 जनवरी 1987 को शुरू हुई रामायण में रावण की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी को लोग आज तक नहीं भूले हैं. देश में लॉकडाउन के दौरान घर में ही मनोरंजन किया.

ओटीटी पर काम करना चाहती है दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया ने बातचीत के दौरान बताया कि वह ओटीटी पर काम करना चाहती हूं लेकिन उनके पास ऑफर आ रहे हैं लेकिन उन  ऑफर में या तो उनमें कुछ नग्नता है या फिर अभद्र भाषा है. दीपिका चिखलिया बातचीत के दौरान कहती है कि मुझे आश्चर्य है कि अगर मैं साफ-सुथरा काम करना चाहती हूं तो मुझे कहाँ जाना चाहिए किसी तरह यह मुझे बहुत परेशान करता है. मैं पैसे के लिए अपनी प्रतिष्ठा नहीं बेच सकती मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि अच्छी कहानियाँ क्यों नहीं लिखी जा रही हैं. मुझे एक अच्छी साफ-सुथरी भूमिका चाहिए. मैं अपने क्षेत्र में काम करना चाहती हूं.

शूटिंग के दौरान काटा पहला केक

दीपिका चिखलिया ने बातचीत करते समय बताया कि कई बार ऐसा हुआ है कि मैं ‘रामायण’ की शूटिंग कर रही हूं और मेरा जन्मदिन आया भी था. लेकिन, मैंने अपने जन्मदिन के बारे में कभी किसी को नहीं बताया. मुझे लोगों के बीच केक काटने में शर्म आती है. मुझे अपने जन्मदिन पर हंगामा करना पसंद नहीं है. सबकी निगाहें मुझे घूरती रहती हैं. एक बार मैं कैलाश सुरेंद्र नाथ के साथ एक एड फिल्म कर रही थी. जब उनकी पत्नी आरती को मेरे जन्मदिन के बारे में पता चला तो वह केक लेकर आईं. वह पहला केक था जिसे मैंने अपने जन्मदिन के अवसर पर पहली शूटिंग के दौरान काटा था.

इन सीरियल में काम कर रही है दीपिका चिखलिया

बता दें दीपिका चिखलिया ने करण राजदान की हिंदुत्व में गुरु मां की भूमिका निभाई. इसके अलावा दीपिका पंडित दीन दयाल उपाध्याय की बायोपिक कर रही है. उन्होंने गुजराती सीरियल ‘खोज’ भी किया है जो कि एक मर्डर मिस्ट्री है. इसमें मैंने पहली बार निगेटिव किरदार निभाया है.