जब स्टेडियम में लगी दौड़ तो सिंधिया को जलवा दिखाने के चक्कर में औंधे मुंह गिरे नेताजी


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों एक वीडियो के चलते खूब चर्चाओं में छाए हुए दरअसल बात ये हुई की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे थे. ग्वालियर के शंकरपुर में स्थित निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में जमकर क्रिकेट खेला है। तो इस दौरान मंत्री सिंधियां को अपनी फिटनेस दिखाने का मौका मिला तो उन्होंने मैदान में तेज दौड़ लगाई सिंधिया जब दौड़ लगा रहे थे, तब उन्हें उनके समर्थक भी चुनौती देते हुए दौड़ रहे थे। इसी दौरान एक समर्थन ने जब तेज दौड़ लगाई तो वह खुद गिर गया। गुरुवार का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स की माने तो 2023 तक  ग्वालियर में एक नया इतिहास रचेगा, ग्वालियर इंटरनेशनल के लिए यहाँ बहुत बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो रहा है  और ये स्टेडियम शंकरपुर में निर्माणाधीन है, जिसका काम दिसंबर 2022 में पूरा हो जाएगा. गुरुवार को इसी स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया एसपीसीए के आधिकारियों के साथ पहुंचे थे. स्टेडियम के निर्माण से लेकर उसकी ड्राइंग तक अवलोकन किया.उन्होंने पूरी साइट का मोयना भी किया।

अब जब से ये वीडियो आया है तो लोग ट्विटर पर सिंधिया के दौड़ने वाले वीडियो को शेयर करके लोग मजे ले रहे हैं। एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा- “BJP के इन नेताजी कौन समझाये, ज्योतिरादित्य सिंधिया से आगे निकलोगे तो धम्म से गिरोगे, यक़ीन ना हो तो पूछ लो कांग्रेस से। बिना महाराज के सरकार 15 महीने में ही धम्म से गिर गई।”कई लोग उनके इस वीडियो से चुटकी ले रहे है जो उनके कमेंट में साफ़-साफ़ दिख रहा है।

 

आइये देखिये वीडियो।