आज 5 मई को बॉलीवुड की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की birth anniversary है | गुलशन कुमार ने बॉलीवुड को काफी बेहतरीन संगीत दिया था , उनके संगीत की वजह से भारत के लोगों को म्यूजिक का एक अलग रूप भी देखने को मिला गुलशन कुमार का जन्म दिल्ली में साल 1956 में हुआ था |
चलाया करते थे जूस की दुकान
दिल्ली में ही वो अपने पिता के साथ मिलकर बाज़ार में जूस की दूकान चलाया करते थे | गुलशन कुमार महादेव और माता वैष्णोदेवी के बड़े भक्त थे वो उनके कई गाने भी गाया करते थे | गुलशन कुमार को अपनी ज़िंदगी में कुछ बड़ा करना था इसलिए उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी कंपनी “Super Cassettes Industries” खोली इसके बाद वो मुंबई आ गए |
बॉलीवुड को दिए हिट गाने
गुलशन कुमार की पहली फिल्म रही 1989 में आई लाल दुपट्टा मलमल का , इसके बाद उन्होंने 1990 में फिल्म आशिकी से पुरे बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ दी | इस फिल्म के गाने उस वक्त सुपरहिट हुए और कई कैसेट्स बिकी साथ ही ये फिल्म भी सुपरहिट रही , इस success के बाद गुलशन कुमार ने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और उन्होंने इंडस्ट्री को बेहतरीन म्यूजिक और फिल्मों से नवाज़ा |
समाज सेवा करते थे गुलशन कुमार
गुलशन कुमार की कंपनी सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज एक बड़ी म्यूजिक कंपनी बन गई थी जिसके बाद उन्होंने इसी कंपनी को टी सीरीज़ का नाम दिया आज हिंदी जगत में टी सीरीज सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है | गुलशन कुमार अपनी कमाई का आधा हिस्सा समाज सेवा के लिए भी दान करते थे उन्होंने माँ वैष्णोदेवी के एक भंडारे की शुरआत की थी जो आज भी चल रहा है और श्रद्धालुओं को मुफ्त में खाना देता है |
दर्दनाक तरीके से हुई थी मौत
गुलशन कुमार ने अपनी ज़िंदगी में कई नेक काम किये थे पर उनकी मौत बेहद दर्दनाक थी , मुंबई के अंडरवर्ल्ड के लोगों ने उनसे वसूली मांगी थी लेकिन उन्होंने उनकी मांग के आगे झुकने से इनकार कर दिया था जिस वजह से 12 अगस्त 1997 में मुंबई के एक मंदिर के सामने गुलशन कुमार को गोली मार कर उनकी ह्त्या कर दी गई थी | ये पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ देश के लिए काफी दुखद था , आज टी सीरीज की कंपनी गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार चला रहे है और लोगों को आज भी सुपरहिट गाने देकर एंटरटेन कर रहे है |