रूक गई PHD पास दुल्हन की शादी, दूल्हे ने की फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिमांड फिर रातभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा ।


शादी के सीजन में कई साड़ी वीडियोस देखने को मिलती रहती है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल करनाल के जिले में एक पीएचडी पास दुल्हन की शादी लड़के को फॉर्च्यूनर गाड़ी न मिलने से रूक गई।दुल्हन रातभर फेरो का इंतजार करती रही,लेकिन लड़के वाले जिद्द पर अड़े रहे। जैसे ही सुबह पुलिस आई लड़के वाले फेरों के लिए तैयार हो गए। बता दें कि जींद निवासी नसीब कृषि विभाग में सरकारी नौकरी पर लगा हुआ है, जिस लड़की कोमल की शादी हो रही थी वो भी शिक्षा विभाग में कार्यरत है। आइये बताते है पूरा मामला।

लड़के यूपी के रहने वाले है। लड़की वालो ने आरोप लगाया की जब रिश्ता तय किया तो लड़को वालो ने ऐसे कोई डिमांड नहीं की लेकिन शादी के दिन इनकी नयी-नयी डिमांड सामने आने लगी। लड़की के पिता ने बताया कि लग्न होने के बाद लड़का पक्ष  20 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिमांड करने लगा।  सुबह तक दोनों पक्षों में मना-मनाई चली, जब नहीं माने तो पुलिस को बुलाया गया।  पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को सुना जा रहा है। लड़की पक्ष गाड़ी, पैसे व गहनों की मांग करने का आरोप लगा रहे हैं वहीं लड़का पक्ष ने बताया कि दहेज लेने से मना किया। इसी बात पर उनका झगड़ा हो गया,यदि परिजन शिकायत देंगे तो जांच की जाएगी।

ऐसा मामला पहली बार नहीं आया जहाँ लड़की के साथ ऐसा व्यवहार हो अक्सर कई लड़कियां दहेज़ के इस जंजाल में फंस कर अपनी जान देदेती है जिसकी वजह ये मामला काफी संगीन बन जाता है। इस मामले में बताया जा रहा है जब लड़की वालो ने कहा दो दिन तक देने के लिए प्रार्थना की. वो मना करते हुए गाली-गलोच करने लग गए और फेरों पर आने से मना कर दिया. 20 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिमांड की गई.  लंबे समय तक लड़का पक्ष के लोगों में खुसर-फुसर होती रही. हम उन्हें बुलाते रहे और वो हमें टालत रहे. मेरी बेटी एलएलबी, एलएलएम, पीएचडी है. वो जॉब करती है. जब किसी की बेटी को कोई ऐसे छोड़ दे तो कोई बाप क्या करे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. दोनों पक्षों को सुना जा रहा है. लड़की पक्ष गाड़ी, पैसे व गहनों की मांग करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं लड़का पक्ष ने बताया कि दहेज लेने से मना किया. उन्होंने चेन उतारकर दी थी कि 10 दिन बाद दे देना. उनके घर में झगड़ा नहीं होगा. इसी बात पर उनका झगड़ा हो गया. अब आगे परिजन के निर्णय पर तय होगा की क्या करना है क्या नहीं।