चल रही थी वरमाला की रस्म तभी दूल्हे ने की सबके सामने की ऐसी मांग, जिसे सुन शर्म से लाल हुई दुल्हन-Video


हाल ही में सोशल मीडिया पर बहुत से शादी की वीडियोस वायरल हुए है जो लोगो को काफी पसंद भी आए। लेकिन कई बार आपने शादी की वीडियोस में देखा होगा जहाँ दूल्हा, दुल्हन जिसमे उन्होंने कुछ प्लान नहीं किया होता,अचानक से कुछ चीज़े हो जाती है। ऐसे ही अनोखे पल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हनिया से स्टेज पर ऐसी चीज मांगता दिख रहा है, जिससे दुल्हन शर्म से लाल-लाल हो जाती है.आइये आप भी देखिये वायरल होती इस वीडियो को।

दरअसल दूल्हा जयमाला से पहले दुल्हन से ऐसी चीज मांग लेता है, जो दुल्हन ने पहले सोचा भी नहीं होगा. दूल्हा भरी महफिल में दुल्हन से कुछ अनोखी डिमांड करके उसे शर्म से लाल होने पर मजबूर कर देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन जयमाला के स्टेज पर खड़े हैं. जयमाला की रस्म पूरी करने के लिए दोनों अपने हाथों में वरमाला लिए होते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन ने दूल्हे के गले में वरमाला डाल दिया है. अब दूल्हन अपने दूल्हे द्वारा वरमाला डालने का इंतजार कर रही है. लेकिन अचानक से होता है कुछ ऐसा जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होती।

जिसके बाद इसी बीच स्टेज पर खड़े दूल्हे ने बेहद ही अनोखे अंदाज में हंसते हुए दुल्हन से कुछ ऐसी चीज की डिमांड कर डाली, जिससे दुल्हन हैरान रह गई. दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया से इशारे में कहा कि उसे पहले उसके गाल पर चूमना होगा, तभी वह वरमाला उसके गले में डालेगा. यह सुनकर दुल्हन शर्म से लाल हो जाती है. इसके बाद उसने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में सबके सामने अपने दूल्हे को KISS कर लिया. जैसे ही दुल्हन ने अपने दूल्हे को Kiss किया. इसके बाद ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले में वरमाला डालता है. देखें वीडियो-