बूढ़ी सास ने मांगी एक रोटी ज्यादा तो हाई हुआ बहु का पारा, बरस पड़ी सास पर चलाये लात घुसे- Video


भारत देश कितना बड़ा है ये हम सब जानते है यहाँ हर जाती के लिए लोग प्रेमभाव से रहते है ये इस देश की खासियत है। लेकिन आज भी इस देश पिछड़ी मानसिकता वाले लोग मौजूद है जो अपनी गंदी सोच से समाज को बदनाम कर रहे है। दरअसल हरियाणा के सोनीपत से एक जालिम बहू की वीडियो सामने आई थी.

जिसमें वो बहू अपनी सास को कई बार अलग-अलग समय पर पीटते दिखाई दे रही है. पिटाई का यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. सास की शिकायत पर अब आरोपी महिला और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनको अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा. दरअसल कुछ दिनों से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहाँ एक बहू नेcअपनी सास को सबसे पहले तो घर के गेट पर ही पीट रही है और उसके कुछ देर बाद घर के अंदर भी उसकी पिटाई कर रही है.

बुजुर्ग महिला काफी दुखी और डरी हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला को बेटा अपनी मां को छुड़वाने के लिए भी आता है, लेकिन बहू उससे भी खफा है. बहु ने अपने बेटे को पीछे कर दिया। खबर है कि इस बुजुर्ग महिला को उसकी पुत्रवधू पिछले 5 दिनों में कई बार पीट चुकी है. बहू की पिटाई से परेशान बुजुर्ग महिला ने पुलिस से शिकायत की है.

यह पिटाई का मामला गन्नौर क्षेत्र से बड़ी थाना के तहत आने वाले गांव सांदल खुर्द की 75 वर्षीय विधवा ईशवंती का है, जिसकी बहू मनीषा द्वारा पीटे जाने की वीडियो वायरल हुई थी. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला मनीषा और उसके भाई को गिरफ्तार किया है.बता दे इस मामले ने सबको हिला कर दिया है।

मामल ये है किपोते की लाई हुई एक रोटी ज्यादा खाने पर बुजुर्ग महिला की पिटाई की गई. 75 वर्षीय महिला ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे की शादी हो चुकी है. उसके पास तीन साल का बेटा है. उसकी पुत्रवधू उसे दोनों समय 2-2 रोटियां खाने को देती है. उसके 3 वर्षीय पोते ने 5 दिन पहले उसे एक और रोटी लाकर दे दी थी. पोते के जिद करने पर उसने रोटी खा ली थी. इसी बात से नाराज बहू ने सास की बेरहमी से पिटाई कर दी.और वह रुकने का नाम भी नहीं ले रही थी।