रोजाना इंटरनेट पर कोई न कोई खास वीडियो वायरल होता दिख जाता है कुछ ऐसे वीडियो हमे दीखते है जिन्हे देखने से दिन बन जाता है।और कुछ ऐसे भी है जो हमारे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं होते। ठीक ऐसे ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो एक दादी का मोटिवेशनल वीडियो है। और जब से ये सोशल मीडिया पर आया है तब से इसे लाखो लोग देख चुके है। अगर आपने इस वीडियो को अभी तक नहीं देखा तो आइये यहाँ देखे।
जिस उम्र में लोग अपनी बीमारियों से परेशान रहते है अक्सर कहीं न कहीं शरीर में दर्द लगी रहती है उस उम्र में दादी ने मुश्किल चढ़ाई कर रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल वे एक रस्सी के सहारे काफी मुश्किल मानी जाने वाली अगस्त्य कूडम की पहाड़ी पर चढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. वे हंसते-हंसते पहाड़ी की चोटी पर पहुंच जाती हैं. दादी का हाइकिंग वाला वीडियो देखकर लोग उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं.इस वीडियो को कई यूजर्स ने बहुत पसंद भी किया और फिर अपने चैनल पर शेयर किया है।
जानकारी के मुताबिक ये वायरल वीडियो बेंगलुरूकी रहने वाली 62 साल की नागरत्नम्मा का है. वे रस्सी के सहारे अगस्त्य कूडमकी पहाड़ी चढ़ती हुई दिख रही हैं. आपको बता दें कि ये पहाड़ी कुछ मुश्किल पहाड़ियों में से एक है, यहां चढ़ना आम युवा लोगों के लिए भी आसान नहीं है, लेकिन नागरत्नम्मा ने इसे उम्र के इस पड़ाव पर भी फतह करके दिखाया. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो चुका है और लोग इसे मोटिवेशनल कह रहे हैं.
दरअसल कुछ समय पहले ये वीडियो hiking के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था जिसे कई हजारो लोगो ने देखा और पसंद भी किया। जानकारी के मुताबिक जिस पहाड़ी पर दादी चढ़ी हैं, उसकी ऊंचाई 1868 मीटर है. इतनी ऊंचाई पर चढ़ने में युवा भी थक जाते हैं और रत्नम्मा ने इसे कर दिखाया. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने उनकी हौसलाफज़ाई की है और उनकी लंबी उम्र की कामना की है.