90 के दशक में बॉलीवुड की कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्मे बनी है जिन्हें देख कर लोगों को आज भी मज़ा आता है , उस समय की फिल्मे एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरी होती थी , अगर हम बात करे गोविंदा की तो वो 90 के दशक के स्टार थे उन्होंने कई एक्ट्रेस के साथ काम काम किया है और उनकी जोड़ी भी हर एक्ट्रेस के साथ सुपरहिट रही है , पर उनकी जुगलबंदी ना ही सिर्फ फिल्म में एक्ट्रेसेस के साथ दिखी है बल्कि फिल्म में काम कर रहे सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ भी , आज हम आपको बताएंगे की गोविंदा ने किन एक्टर्स के साथ ज़बरदस्त जोड़ी बनाई जिसे लोग आज भी पसंद करते है
गोविंदा-संजय दत्त
गोविंदा और संजय दत्त ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और लोगों को फिल्म में दोनों ही हीरोइन से ज़्यादा उन दोनों को साथ देखने में ज़्यादा मज़ा आता था , दोनों की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की हुआ करती थी , दोनों फिल्म हसीना मान जाएगी , एक और एक ग्यारह , जोड़ी no. 1 , जीत है शान से जैसी फिल्मों में एक साथ नज़र आ चुके है |
गोविंदा-कादर खान
गोविंदा ने अपने समय में कादर खान के साथ सबसे ज़्यादा फिल्मों में काम किया है , फिल्म में दोनों के बीच ज़बरदस्त कॉमेडी टाइमिंग देखने को मिलती थी , दोनों को हसीना मान जाएगी , दूल्हे राजा , कुली no. 1 , हीरो no. 1 और आँखे जैसी फिल्मों में साथ देखा जा चुका है |
गोविंदा-जॉनी लीवर
गोविंदा ने कादर खान के साथ जितनी फिल्मो में काम किया है उतनी ही फिल्मों में कॉमेडी किंग जॉनी लिवर के साथ भी काम किया है क्यूंकि जिस फिल्म में गोविंदा और कादर खान साथ होते थे उस फिल्म में जॉनी लिवर भी ज़रूर होते थे इन दोनों ने साथ में दूल्हे राजा, हत्या, आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपया, हद कर दी आपने जैसी फिल्मों में साथ काम किया है |
गोविंदा-शक्ति कपूर
गोविंदा और शक्ति कपूर साथ में कर्ज़ चुकाना है, मुक़ाबला राजा बाबू और जिस देश में गंगा रहता है जैसी फिल्मों में काम कर चुके है , कुछ फिल्मों में शक्ति कपूर विलन के किरदार में भी होते थे पर दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती थी |
गोविंदा-सलमान ख़ान
गोविंदा और सलमान साथ में फिल्म पार्टनर में नज़र आये थे , दोनों ने एक साथ एक ही फिल्म की है पर इस फिल्म में सलमान गोविंदा के लव गुरु बनते थे , इस फिल्म में दोनों के बीच की जुगलबंदी लोगों को काफी पसंद आई थी |