बॉलीवुड में एक समय था जब एक्टर गोविंदा की कई फिल्में एक साथ हिट हुई थी उनका एक्टिंग और डांसिंग का स्टाइल कई लोगो को खूब पसंद आता था उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। बॉलीवुड में गोविंदा का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा ठीक वैसे ही उनकी पर्सनल लाइफ भी रही एक समय था जब उनका एक्सटर्नल अफेयर उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था। आइये आपको बताते है उनकी ज़िन्दगी से जुडी कुछ दिलचस्प बातें जिससे आप लोग थे आज तक अनजान।
एक समय था जब गोविंदा का नाम बॉलीवुड की कई कॉन्ट्रवर्सी से जुड़ा वैसे तो वह अपनी पत्नी सुनीता से बेहद प्यार करते है लेकिन एक समय था जब उनका दिल बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुख़र्जी पर आ गया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा इसलिए क्यूंकि रानी और गोविंदा साथ में एक साथ कई फिल्मो में काम कर रहे थे जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे के करीब आ चुके थे और उस समय गोविंदा शादीशुदा थे जिसकी वजह उनका रानी से अफेयर उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी पर असर डाल रहा था।
बता दे रानी और गोविंदा की मुलाकात ‘हद कर दी आपने’ के सेट पर हुई थी,रानी मुखर्जी गोविंदा की एक्टिंग पर तो फिदा थीं ही साथ ही उनका दिल गोविंदा के बिहेवियर पर भी आ गया,गोविंदा सेट पर सबको हंसाते रहते थे,इससे रानी उनकी तरफ अट्रैक्ट होने लगीं,जिसके बाद दोनों के बीच लव एंगल शुरू हो गया अक्सर दोनों को एक साथ घूमते हुए स्पॉट किया गया, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि गोविंदा रानी का नाम कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के सामने रिकमेंड करने लगे,ताकि उनके साथ लीड रोल में रानी ही बटोर एक्ट्रेस नजर आये।
जैसे ही रानी और गोविंदा के अफेयर की खबरे बाजार में गर्म होने लगी तो गोविंदा की पत्नी को भी इसके बारे में पता चला फिर वह कुछ समय के लिए अपना घर छोड़कर रानी के साथ रहने चले गए थे,एक जर्नलिस्ट ने उन्हें रानी के बेडरूम से नाइट सूट पहने निकलते हुए देखा था,उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं,रानी के पैरेंट्स को भी उनके इस रिश्ते के बारे में पता था लेकिन उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकारने से मना कर दिया था,खबरें तो ये भी थीं कि गोविंदा रानी की डिमांड पर उन्हें फ्लैट, डायमंड और कार तक गिफ्ट करते थे,फिर गोविंदा की पत्नी ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया लेकिन गोविंदा इसके लिए तैयार नहीं थे तो उन्होंने रानी को छोड़ दुबारा से अपनी पत्नी के साथ रहना शुरू कर दिया और रानी से रिश्ता खत्म कर लिया।