मानसून आ चुका है। कुछ इलाकों में झमाझम बारिश भी हो रही है, जिससे सड़कें पानी-पानी हो गई हैं। ऐसे में जब वाहन सड़क से तेजी से गुजरते हैं तो राह चलते लोग कीचड़ से भीग जाते हैं। यकीनन आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा हुआ होगा! आज का वीडियो इसी मसले पर है।
अगर रास्ते में गाड़ियों से उछाले जाने वाले कीचड़ से बचना है तो एक बार इस महिला का इंस्टेंट जुगाड़ देख लीजिए। यह मजेदार क्लिप IPS अधिकारी रूपिन शर्मा ने 16 जुलाई को ट्विटर पर शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कॉमन सेंस… अपने बचाव का आसान उपाय!’ इस वीडियो को आर्टिकल लिखे जाने तक पांच सौ से अधिक व्यूज और सौ लाइक्स मिल चुके हैं।
मात्र 10 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की कीचड़ भरे रास्ते के किनारे-किनारे चल रही है। अचानक वह देखती है कि तेज रफ्तार एक कार उसकी तरफ बढ़ रही है। महिला झट से घास में पड़े एक पत्थर को उठाकर हाथ में उछालने लगती है।
Commonsense ……
अपने बचाव का आसान उपाय😊😊 pic.twitter.com/i3E11qHluV
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 16, 2021
कार वाला खुद-ब-खुद गाड़ी की रफ्तार धीमे करके वहां से निकल जाता है। तो भैया… है ना कमाल का उपाय?