जर्मनी में एक शख्स की ऐसे किस्मत चमकी जिसकी उसे कभी शायद उम्मीद भी नहीं होगी | उस शख्स की उम्र 50 वर्ष है और उसका नाम थॉमस हेलर है , दरहसल उसने ऑनलाइन वेबसाइट eBay से किचन में सामान रखने के लिए अलमारी खरीदी पर उस अलमारी को जैसे ही उसने खोला तो उसमे जो निकला वो उसके लिए किसी खज़ाने से कम नहीं था |
अलमारी में निकला खज़ाना
उसने जो अलमारी खरीदी थी वो सेकंड हैंड थी और उसने 19 हज़ार रूपये में उसे खरीदा था | जब थॉमस ने उस अलमारी को खोल कर देखा तो वो हैरान ही रहे गया क्यूंकि उसे अलमारी में रखे हुए बहुत सारे पैसे मिले , जब उसने इस कीमत को गिना तो वो पुरे 1 करोड़ 19 लाख रूपये थे | पैसों के अलावा अलमारी में कईज़रूरी कागज़ात भी पड़े थे |
शख्स ने दिखाई ईमानदारी
इतनी बड़ी रखम मिलने के बाद शायद ही कोई होता जो उसे उसके मालिक को लौटाने की सोचता पर थॉमस ने ईमानदारी दिखाते हुए उन पैसों को लौटाने की ही सोचा | वो अलमारी में रखे सारे पैसे और कागज़ो को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने उन्हें सारी बात बताई की उसने ऑनलाइन अलमारी मंगवाई थी उसमें से ही ये पैसे निकले है | पुलिस ने भी थॉमस की ईमानदारी देखते हुए उसकी काफी तारीफ़ की |
पुलिस ने मालिक का लगाया पता
जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला की ये पैसे एक 91 वर्षीय महिला के है जो की एक रिटायरमेंट होम में रह रही है | अलमारी के एक ऐसे डब्बे में ये पैसे रखे हुए थे जिस पर किसी की भी नज़र नहीं गई इसलिए किसी को नहीं पता चला की अलमारी के बॉक्स में पैसे है | थॉमस ने जिस शख्स से अलमारी खरीदी थी वो मालिक का पोता था | थॉमस ने ईमानदारी दिखा कर अलमारी के पैसे लौटा दिए जिसके बाद उन्हें उस ईमानदारी का इनाम भी मिला और उन्हें फाइंडर्स फीस के तहत पैसों का 3 प्रतिशत हिस्सा मिला |