भारत में अक्सर आपने देखा होगा लोग अपनी शादी को खास बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते?कई बार लोग इसे खूबसूरत बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग करते है तो कई बार पनी शानोशौकत को दिखाने के लिए दुल्हन हेलीकाप्टर से विदाई देते है जिसकी वजह से ऐसी शादियां चर्चाओं का विषय बन जाती है। आज ऐसी ही एक शादी के बारे में हम आपको बताने जा रहे है जिसने हाल ही में सबका ध्यान अपनी और केंद्रित कर के दुनिया को हंसा-हंसा कर पागल कर दिया है। जी हाँ शर्त लगाते है आपने दुनिया में कैसी भी शादी देखी होगी लेकिन ऐसी शादी नहीं देखी होगी जनाब आइये आप भी देखिये।
हाल ही में शादी के एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कपल अपने शादी समारोह में जेसीबी (JCB) पर बैठा नजर आ रहा है . गीत संगीत और खाने पीने की तस्वीरों के बीच रिशेप्शन का माहौल बना है.इस वीडियो में दूल्हा ब्लैक सूट और दुल्हन व्हाइट ड्रेस पहनकर नीचे देख रही है. दूल्हा थम्सअप का निशान दिखा रहा है. तभी अचानक एक झटका लगता है और दोनों धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं. जिसके बाद वहां मौजूद लोग अनहोनी की आशंका से चौंक कर खड़े हो जाते हैं.
अब आप खुद बताईये भला कौन फूलो से सजे प्यारे से स्टेज को एक jcb के लिए दाव पर लगाएगा। लेकिन इन कपल ने किया कुछ ऐसा ही , और तो और और JCB वाला भैया ये भी भूल गया की उसकी मशीन पर कपल बैठा है उसने चला डाली मशीन और हो गया एक बड़ा हादसा। आपको बता दे ये जितना सुनने और देखने में मजेदार लग रहा है असल ज़िन्दगी में उतना ही बड़ा हादसा इन कपल के साथ हुआ।