आज हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जो कि किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है वह हजारों दिलों पर राज करते हैं. उनके क्रिकेटर और उनकी कप्तानी बल्लेबाजी की बात की जाए तो जब पिच पर आते हैं तो अपने क्रिकेट में बैटिंग से रनों की बौछार करते हैं वह सीधा उनके फैंस के दिलों पर ही दस्तक देती है. विराट कोहली ने अपने क्रिकेट खेल से अपनी एक बहुत ही खास पहचान बनाई है वह एक शानदार बल्लेबाज की श्रेणी में आते हैं उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया है.
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में नाम कमाया है उसके साथ ही साथ ज्यादा दौलत भी कमाई है वह वर्ष भर में मेहनत करके 200 करोड़ की कमाई कर पाते हैं.लेकिन उन को टक्कर देने वाले इस समय में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो सिर्फ एक मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की वर्ष भर की कमाई से 543 करोड़ से ज्यादा कमाई कर लेते हैं.तो हम आप को उनके बारे में बताते हैं. हम बात करें अमरीका के फेमस प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लायड मेवेदर वह खिलाड़ी है जिसने पिछले महीने हुई फाइट में 100 मिलियन डॉलर की कमाई करते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय रुपए के अनुसार मेवेदर ने कुल 742 करोड रुपए एक मैच में ही कमालिए है. पिछले महीने यूट्यूब लागन पॉल से हुई फाइट में प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लायड मेवेदर ने 100 मिलियन डॉलर कमा लिए ऐसे आपको जानकर बहुत ज्यादा हैरत होगी कि मेवेदर और लॉगन के बीच हुई यह फा-इ-ट नकली थी इस बात का खुलासा खुद अमेरिकी बॉक्सर मेवेदर ने किया फिलहाल कमाई के मामले में उनका नाम विराट कोहली से जुड़ने के चलते सुर्खियों में आ गया है. मेवेदर ने वर्ष 2020 तक 450 मिलियन डॉलर कमाई कर ली थी लेकिन इसी वर्ष मई में उन्होंने दावा किया कि वो अपने करियर मे 112 बिलियन डॉलर यानी 89113 अरब रुपए की कमाई कर चुके है मेवेदर के पास कई प्राइवेट जेट हैं जिनकी कीमत 334 करोड रुपए है।
मेवेदर के पास कई आलीशान गाड़ियों के मालिक भी हैं उनके पास बुगाती ग्रैंड, स्पोर्ट बुगाती वेरॉन, लैंबॉर्गिनी,एवेंटाडोर,फेरारी 599 जीटीबी फियोंरानो जैसी सी गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास कई rolls-royce और बैटले भी है. विराट कोहली की कुल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास 696 करोड़ रुपए हैं वह प्यूमा और ऑडी ,एमआरएफ, कॉलगेट पामोलिव टीसॉट जैसे कुछ ब्रांड से भारी कमाई करते हैं।इसके अलावा कप्तान कोहली के पास WROGN नाम से अपने खुद का क्लॉथिंग ब्रांड भी है जो ऑनलाइन स्टोर पर काफी फेमस है कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें फोबर्स 2020 की सूची में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.