5 तोतों ने कटवाई चिड़ियाघर की नाक,पर्यटकों को इस तरह करते थे परेशान |


अक्सर इंसान के साथ रहकर जानवर भी उनके जैसा बन जाता है। आपने ये देखा होगा की जानवरो में तोता इंसानो की तरह बोल सकता है वह इंसानी भाषा बेहद प्यार से बोलता है और लोग उसे पसंद भी करते है , लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अपने इसी बोलने वाली हुनर से कुछ तोते चिड़ियाघर की नाक कटवा देंगे? जी हां, ये बिल्कुल सच है। ब्रिटेन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां के एक चिड़ियाघर से 5 तोतों को हटाना पड़ गया, क्योंकि वो लोगों को गंदी-गंदी गाली देने लगे थे। जिसके बाद मामला खराब होने लगा।


दरअसल मामला ये है की ये नटखट तोते चिड़ियाघर में घूमने आ रहे लोगों और बच्चों को बेहद गंदी-गंदी गाली देने लगे थे, जिससे चिड़ियाघर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल इन तोतों की हरकतों को देखते हुए इन्हें तुरंत चिड़ियाघर से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये पांच तोते एक साथ कुछ समय क्वारंटीन में थे, जिसके बाद से उनमें ये बदलाव देखा गया। जिसके बाद ये इस नटखट हरकतों पर आ गए और आते जाते लोगो को गालिया दे रहे है।

आपको बता दे ये मामला ब्रिटेन के लिंकनशायर वन्यजीव पार्क का है जहाँ हाल ही में इस पार्क के अधिकारियों ने एरिक, जेड, एल्सी, टायसन और बिली नाम के ग्रे कलर के इन पांच तोते अलग-अलग लोगों से लिया था और इसके बाद पांचों को एक साथ एक ही पिंजरे में क्वारंटीन में रखने का फैसला लिया था। उसके कुछ ही दिनों में अधिकारियों के पास इन तोतों की शिकायत पहुंचने लगी।पार्क के कर्मचारियों के अनुसार पहले ये तोते आपस में ही एक दूसरे को गालियां दे रहे थे और इसके बाद वहां आने वाले लोगों को भी इन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी।

पार्क के अधिकारियों के मुताबिक तोतों की गालियां सुनकर लोग इनपर हंसते थे और जितना ज्यादा लोग हंसते थे, ये उतनी ज्यादा गालियां देते थे। इसके बाद पार्क में आने वाले बच्चों का ध्यान रखते हुए हमें इन तोतों को वहां से हटाना पड़ा। उम्मीद है कि अलग-अलग होने के बाद ये तोते कुछ नए शब्द सीखेंगे और गालियां देना बंद करेंगे। वहां के अधिकारी का कहना है की हो सकता है कि एक साथ रहने के दौरान इन तोतों ने आपस में गालियां देना सीख लिया होगा। जिसकी वजह से अब ये इसी का प्रयोग ज्यादा कर रहे है।