बॉलीवुड की एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन हमेशा से अपने बड़बोलेपन को लेकर सुर्खियों में रहती है। हमेशा वह किसी ने किसी मामले में अपना ऐसा विवादित बयान दे देती है जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होती रहती है। अब हाल ही में पनामा पेपर्स लीक मामले में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ होने के मामले में जया बच्चन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छायी रहती है। एक्ट्रेस ने हाल ही में संसद में भाषण देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा पर आरोप लगाए थे। आइये जानिए पूरा मामला।
जब से ऐश्वर्या राय का नाम इस मामले में जुड़ा है तब से जया बच्चन का बोलने तरीका ही बदल गया है उन्हें इस बात पर गुस्सा है की उनकी बहु पर ऐसा आरोप क्यों लगाया गया। इतना ही नहीं आपको बता दे की अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा पर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा के सांसदों को श्राप तक दे दिया कि जल्द ही उनके बुरे दिन आने वाले हैं। इस पर लोगों का कहना है कि बहू ऐश्वर्या राय का नाम मामले में सामने आने के बाद जया को मिर्ची लगी हुई है। इसी बीच सांसद ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी दिन लाल टोपी ही उन्हें कोर्ट में घसीटेगी।
अब हाल ही में लोग इस पर टिपणी दे रहे है कई लोग जया बच्चन के गुस्से का समर्थन कर रहे है तो कई लोग इसके खिलाफ बयान दे रहे है। हाल ही में टीवी सीरियल महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान ने एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन के खिलाफ ट्विटर पर एक पोस्ट किया, जो अब विवादों में घिर गया है। दरअसल, फिरोज खान ने जया बच्चन के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा- ‘अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्जत बनाई थी, उसकी ‘नटगुल्ली’ पत्नी ने उस इज्जत का कबाड़ा कर दिया।’
अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्ज़त बनाई थी
उसकी "नटगुल्ली" पत्नी ने उस इज्ज़त का कबाड़ा कर दिया— Firoz Khan (@Efirozkhan) December 21, 2021
जया के लिए ‘नटगुल्ली’ शब्द का इस्तेमाल करने वाला फिरोज खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। अब लोग उनके इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।बता दें, फिरोज खान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर हैं। वह ‘कयामत से कयामत तक’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘जिगर’, ‘तिरंगा’, ‘करण अर्जुन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘राजा की आएगी बारात’, ‘मेंहदी’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं। वहीं 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल महाभारत में उन्हें अर्जुन की भूमिका से काफी पॉपुलेरिटी मिली