Film RRR बनी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म, 15 दिन में ही किया इतना कलेक्शन


साउथ सुपरस्टार्स जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा की फिल्म RRR इन दिनों थिएटर्स पर तहलका मचा रही है , फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है , अब तो फिल्म  1000 करोड़ के ऊपर का बिज़नेस कर चुकी है और 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली भारत की तीसरी फिल्म बन गई है |

फिल्म हुई 1000 करोड़ के क्लब में शामिल

RRR से पहले बाहुबली और दंगल ने 1000 करोड़ से भी ऊपर का बिज़नेस किया था , RRR ने अपने रिलीज़ के 15वें दिन को वर्ल्ड वाइड 981 करोड़ का बिज़नेस कर लिया था और वीकेंड के दिन फिल्म में 1000 करोड़ की कमाई को पार कर लिया | फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनी थी और अब तक 1000 करोड़ कमा चुकी है और तो और आने वाले दिनों में फिल्म और भी ज़्यादा कमाई कर सकती है |

हिंदी बेल्ट में की इतनी कमाई

बता दे की फिल्म ने अपने हिंदी बेल्ट में ही अब तक 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है , फिल्म ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में 132 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी और दूसरे हफ्ते में कुल 81 करोड़ की कमाई की थी | फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ 5 दिन का समय लगा था |

फिल्म में बॉलीवुड के सितारे भी है शामिल

फिल्म ने 200 करोड़ का आकड़ा पार करने के लिए सिर्फ 13 दिन का समय लिया था | और अब 15 दिन में ही फिल्म ने 1000 करोड़ का आकड़ा भी पार कर लिया है , बता दे की फिल्म RRR में राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड स्टार्स  अजय देवगन औरआलिया भट्ट ने भी अहम भूमिका निभाई है | ये फिल्म भारत के क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम और कोमराम भीम के जीवन पर आधारित है