12वीं मंजिल की बालकनी से लटककर शख्स ने की एक्सरसाइज, कैमरे में कैद हुआ हैरान कर देने वाला नज़ारा


हमारे देश में अक्सर अजीबो गरीब मामले सामने आते रहते है। जिन्हे जानने के बाद इंसान का दिमाग घूम जाता है। दरअसल एक ऐसा ही मामला सामने आया जहाँ 12वीं मंजिल की बालकनी से लटककर एक्सरसाइज करता दिख रहा है. घटना ग्रांडेउरा सोसायटी के ई-ब्लॉक सेक्टर-82 में हुई.

बता दें कि इससे पहले फरीदाबाद में कुछ दिनों पहले एक मां ने अपने बेटे को 10वीं मंजिल से साड़ी बांधकर 9वीं मंजिल से कपड़े लेने के लिए लटका दिया था. इस घटना के बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने जानकारी के मुताबिक ये वीडियो ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-82 के ग्रांडेउरा सोसायटी के ई-ब्लॉक का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स 12वीं मंजिल की बालकनी से लटककर एक्सरसाइज करता नजर रहा है.

वीडियो में एक व्यक्ति समाज की 12वीं मंजिल की बालकनी की रेलिंग को पकड़े हुए और व्यायाम करते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसा लगता है कि अपोजिट साइड की बिल्डिंग में रहने वाले एक व्यक्ति ने अजीब स्टंट को कैद कर लिया. खबरों में कहा गया था यह घटना पिछले हफ्ते फरीदाबाद के सेक्टर 82 में एक सोसाइटी में हुई थी.

आइए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते है। लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर लेते है किसी भी हद तक पहुँच जाते है। ऐसी हो एक घटना खूब वायरल हुई थी जहाँ एक महिला ने फरीदाबाद की एक ऊंची इमारत में नौवीं मंजिल पर एक बंद घर की बालकनी में गिरी अपनी साड़ी लाने के लिए अपने बेटे को चादर से बांध दिया था. वीडियो में बच्चे को बेडशीट पर चढ़ते हुए दिखाया गया, जबकि उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे खींच लिया.

वीडियो से सोशल मीडिया यूजर में आ-क्रो-श फैल गया था. जिन्होंने महिला को अपने बेटे की जान को गंभीर ख*रे में डालने के लिए जिम्‍मेदार बताया और नाराजगी जताई थी. जैसी ही ये खबरे सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो लोग अपनी-अपनी प्रतिरकियाँ देना शुरू कर देते है। कई लोगो का मानना है की ऐसी हरकते करने से वह खुद की और दूसरी की जान को खतरे में डालते है। कई लोग इस लड़के को जमकर गालिया दे रहे है और दुबारा ऐसा न करने की सलाह दे रहे है।