टीवी पर एक बार आने के बाद इंसान कि ज़िन्दगी से लेकर रुतबा तक बदल जाता है। इंसान फर्श से अर्श पर आ जाता है और उसे इसकी भनक भी नहीं लगती। जैसे कि आप सभी जानते है सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल कई सालों से छोटे पर्दे पर काफी फेमस है. इस रियलिटी शो ने देश को कई सिंगर्स दिए हैं.कई सिंगर्स को बड़ा प्लेटफार्म मिला नाम मिला शोहरत मिली तो कई को कुछ भी नहीं। आज हम कुछ सिंगर्स कंटेस्टेंट की बात कर रहे है जिन्हे बेहद नाम मिला और किस्मत बदल गयी।
इंडियन आइडल के जो कंटेस्टेंट फिनाले तक नहीं पहुंच रहे हैं, उनके हाथ में भी लॉटरी लग रही है. दरअसल, इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण ने आशीष कुलकर्णी से एक वादा किया था, जिसके तहत वे उन्हें एक गाना गाने के लिए देंगे. इस तरह से आशीष कुलकर्णी को आदित्य नारायण लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.उन्हें एक नया गाना गाने के लिए ऑफर की तैयारी चल रही है।
टॉप-6 कंटेस्टेंट बप्पी दा के हिट गाने गाकर परफॉर्म करेंगे. इस मौके पर अरुणिता ‘रात बाकी, बात बाकी’ सॉन्ग गाएंगी. बप्पी दा सिंगर की परफॉर्मेंस से खुश होकर उन्हें एक म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश करते नजर आएंगे. बता दे अरुणिता को भी बॉलीवुड में कई गाने के ऑफर्स आ रहे है। जिसकी वजह से उनका नाम भी काफी फेमस होने लगा है।
इस बार इंडियन आइडल के कई कंटेस्टेंट्स को कई तरह की सौगातें मिली हैं. इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन को भी एक गाना गाने का मौका मिल चुका है. हिमेश रेशमियाके म्यूजिक एल्बम मूड्स विद मेलोडीज में राजन ने ‘तेरे बगैर’ गाना गाया था. यह गाना भी काफी हिट हुआ है और लोगों को काफी पसंद आया है.अब उन्हें किसी नयी एल्बम में लाने की तैयारी चल रही है। बता दे पवनदीप की आवाज़ बेहद खास है और दर्शको ने इसी सौगात पर उन्हें विनर बनाया।
इंडियन आइडल के एक और कंटेस्टेंट सवाई भट्ट का पहला सॉन्ग रिलीज हो चुका है. म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने सवाई भट्ट को लॉन्च किया था. सवाई भट्ट का यह गाना काफी वायरल हुआ था और अब तक साढ़े तीन करोड़ से अधिक बाद देखा जा चुका है. इस गाने का नाम सांसे है.इस गाने में सवाई की आवाज़ बेहद अच्छी लग रही है जिसे दर्शको ने भी खूब प्यार दिया है।