साध्वी जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लाखों की संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी बातें सुनते हैं। लोगों का मानना हा कि जया किशोरी उन्हें ऐसी ज्ञान की बातें बताती हैं जो उनके लिए काफी अच्छी होती हैं। शायद यही कारण है कि जया किशोरी के कार्यक्रमों में लोगों का जमावड़ा नजर आता है। हालांकि कई मौकों पर जया किशोरी को य़े भी सुनना पड़ता है कि हमें ज्ञान मत दो:
राजस्थान के चुरु की रहने वालीं जया किशोरी 7 साल की उम्र से ही कृष्ण भजन गा रही हैं।
जया किशोरी भारत की सबसे कम उम्र की लोकप्रिय कथावाचक हैं।
23 साल की जया किशोरी को लेकर अकसर ये सवाल पूछा जाता है कि क्या वो कभा शादी करेंगी।
जया किशोरी का कहना है कि वह दूसरी सामान्य लड़कियों की ही तरह हैं औऱ शादी भी करेंगी।
जया किशोरी का कहना है कि उनके दोस्त बहुत अच्छे हैं जो उनका काफी सपोर्ट करते हैं।
जया किशोर बताती हैं कि उनके दोस्त अकसर उनका मजाक भी उड़ाते हैं। वो कहते हैं कि चल ना हमें ज्ञान मत दे..सबको तो देती ही रहती है।