धुँआ नहीं बल्कि पानी छोड़ती है ये गाडी, नितिन गडकरी भी कर चुके है सवारी पहुंचे थे संसद


भारत में इस वक्त पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है इसलिए कुछ ही दिनों पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी ने एक एलान करते हुए कहाँ था की भारत में  जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कीमत  पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की कीमत जितनी ही हो जाएगी , भारत में प्रदूषण का स्तर भी बहुत बढ़ा हुआ है जिसके लिए नितिन गड़गड़ी ने काफी समय पहले हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी भी लांच की थी |

हाइड्रोजन से चलने वाली कार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री 

हाल ही में अब नितिन गडगरी हाइड्रोजन से चलने वाली कार में सवार हो कर ही संसद पहुंचे जिसके बाद सबकी नज़रे उन्हीं की कार पर टिकी हुई थी | भारत में हर गाड़ी में से धुँआ निकलता है पर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिक्सचर से चलने वाली इस गाड़ी में से धुएं की जगह पानी निकलता है | जब नितिन इस कार में बैठ कर पहुंचे थे तो सबकी नज़रे इसी कार पर टिकी थी | 

इस कार से नहीं फैलता प्रदूषण 

सभी इस कार के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे थे , नितिन ने बताया की ये कार ही भारत का भविष्य है क्यूंकि इससे प्रदुषण नहीं फैलता | बता दे की इस कार को टोयटा कंपनी ने बनाया है , इस कार के बारे में केंद्रीय मंत्री ने पहले भी बात की थी और उन्होंने बताया था की इस कार में लगे एडवांस फ्यूल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिक्सचर से बिजली पैदा करते है | 

टोयोटा ने लांच की है ये कैट 

ये इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी खुद बिजली बनाती है , टोयोटा कंपनी ने इस हाइड्रोजन कार को ‘mirai’ नाम दिया है जिसका मतलब जापानी भाषा में भविष्य होता है | इस कार को गडगरी ने ही लॉच किया था और तब उन्होंने ये ही कहाँ था की ये कार भारत का भविष्य है|