हाल ही में भारत के विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने आये , भारतीय ने जनता पार्टी ने इस बार कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई है , उत्तरप्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे , तो वही उत्तरखंड , मणिपुर और गोवा में भी भजपा की वापसी हो रही है , पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती दिखी तो वही कांग्रेस का काम तो दूर-दूर तक भी किसी राज्य में नज़र नहीं आया |
EVM पर लगते है हमेशा आरोप
जब भी चुनाव के नतीजे आते है तो हारने वाली पार्टी हर बार ये ज़रूर कहते दिखती है की EVM मशीन को हैक किया गया है , मतदान में कुछ झोल है , हाल ही में उत्तरप्रदेश के चुनाव आने के बाद समाजवादी पार्टी का भी कुछ ये ही कहना था , हर बार चुनाव के बाद EVM का नाम सुनने को ज़रूर मिलता है , पर बहुत से लोग ये नहीं जानते है की EVM को हिंदी में क्या कहते है और आखिर इसका अविष्कार कब हुआ था |
1980 में हुआ था अविष्कार
बता दे की EVM का आविष्कार सन 1980 में MB Hanifa द्वारा किया गया था और उसी साल 15 अक्टूबर को इसकी रजिस्ट्रेशन करवाई गई थी , इसके बाद Electronics Corporation of India Limited ने EVM के और मॉडल तैयार किये और 1982 में फिर लोगों द्वारा पहली बार इसका इस्तेमाल किया गया | केरल में हुए विधानसभा चुनावों में 50 मतदान केंद्र पर इसे लगाया गया और फिर इसका इस्तेमाल किया गया |
हिंदी में इस नाम से बुलाया जाता है
EVM का पूरा नाम Electronic Voting Machine है और इसके हिंदी में ‘मतदाता वोटिंग यंत्र’ कहा जाता है , इसके मॉडल को बंगलौर एवं इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया,भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड की कंपनियों द्वारा बनाया जाता है , अब भारत के हर राज्य में चुनावों के दौरान EVM का ही इस्तेमाल किया जाता है |