आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का 49th जन्मदिन है , महज़ 16 साल की उम्र में क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए है , वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट 100 शतक लगा चुके है और तो और अपने करियर में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके पास है , सचिन के जन्मदिन के खास अवसर पर आज विश्वभर के प्लेयर्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है|
मुंबई इंडियंस ने शेयर की खास वीडियो
"He inspired all of 🇮🇳 to watch cricket." 💙
The boys wish & share their experience of meeting 𝗦𝗮𝗰𝗵𝗶𝗻 for the first time on his special day 🥳 pic.twitter.com/JQ9wquIPZW
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2022
मुंबई इंडियंस की टीम ने सचिन के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए एक वीडियो तैयार किया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके साथ हुई पहली मुलाकात का एक्सपीरियंस भी शेयर किया , वीडियो के आखिर में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा की आपने मेरे जीवन में जो कुछ भी किया है उसके लिए शुक्रिया ,अपना दिन एन्जॉय करे |
इंग्लैंड की आर्मी ने उड़ाया सचिन का मज़ाक
विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण , हरभजन , दिनेश कार्तिक समेत कई क्रिकेटर्स ने सचिन को बर्थडे wishes दी , इंग्लैंड क्रिकेट की ‘बार्मी आर्मी’ ने भी सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी पर उन्होंने सचिन की एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमें सचिन इंग्लैंड के खिलाफ हुए एक मैच में आउट हो कर पवेलियन लौट रहे है , इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने सचिन का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की है |
भारतीय क्रिकेटर ने इस तरह दिया जवाब
Thanks kids https://t.co/iGGUl1ugD1 pic.twitter.com/axAh81V538
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 24, 2022
भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने ‘बार्मी आर्मी’ की इसी पोस्ट का करारा जवाब देते हुए सचिन के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शानदार पारियों की तस्वीरें शेयर की और लिखा “शुक्रिया बच्चों” |