बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नेंडिस पर टूट चूका है मुसीबतों का पहाड़ क्यूंकि ED ने जैक्लीन की 7 करोड़ की संपत्ति ज़प्त कर ली है | जैक्लीन तबसे विवादों में चल रही है जबसे सुकेश चंद्रशेखर का 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग केस सामने आया है | ED ने कई बार जैकलीन को पूछताछ के लिए भई बुलाया था और उनसे सुकेश और उनके रिश्ते के बारे में भी पूछा था |
सुकेश ने दिए जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स
बता दे की सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ के ठग का आरोप है , जैक्लीन से जब ED ने पूछताछ की थी तब उन्होंने बताया की साल 2020 से लेकर 2021 तक सुकेश ने कई बार उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश की थी पर उन्होंने उसके फ़ोन का जवाब नहीं दिया था | जैक्लीन ने पूछताछ के दौरान बताया की सुकेश ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट्स दिए है |
ED की पूछताछ में जैकलीन ने बताया सच
सुकेश ने जैक्लीन की बहन को डेढ़ लाख डॉलर का लोन भी दिया हुआ है और उनके भाई को भी 15 लाख रूपये दिए है | सुकेश जैकलीन को भी कई महंगे गिफ्स दे चूका है जिसके बारे में एक्ट्रेस ने ED को पूछताछ के दौरान बताया है | सुकेश जैक्लीन के लिए चाटर्ड प्लेन मंगवाता था | उसने एक्ट्रेस को एक महंगा घोड़ा और एक पर्शियन कैट भी गिफ्ट की थी |
दोनों की तस्वीरें हुई थी वायरल
उसने जैक्लीन को एक मिनी कूपर कार , इम्पोर्टेड हैंड बैग्स , इयररिंग्स के 15 pairs , ब्रासलेट , सोने क चेन गिफ्ट की है | इन सब गिफ्ट्स की कीमत कुल मिला कर करीब 10 करोड़ है | सुकेश वसूली के पैसों से जैक्लीन को ये महंगे तोहफे गिफ्ट करता था | बता दे कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमेजिसमे दोनों एक दूसरे के काफी करीब दिख रहे है|