“संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे”। ये ऐड तो आपने जरूर देखी होगी इसने टीवी पर धमाल मचा रखा था। और आपने इसका कितना फायदा उठाया ये आप ही जानते होंगे। अंडे अक्सर कई लोगो के मॉर्निंग ब्रेकफास्ट का एहम हिस्सा होता है कहा जाता है इसे खाने से बॉडी फिट रहती है लोग डाइट मील के दौरान इसका ज्यादा इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि ज्यादा अंडा खाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।जी हाँ आज हम बताएंगे आपको इसके नुकसान के बारे में।
आपको जानकारी के लिए बता दे स्टडी ईरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, इंपीरियल कॉलेज लंदन और कनाडा के निपिसिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने की है और ये स्टडी ओवेरियन कैंसर पर फोकस की गई है। इतना ही नहीं इसे जर्नल ऑफ ओवेरियन रिसर्च में छापा गया है।गौरतलब हो कि स्टडी के मुताबिक “सर्वाइकल और यूटेराइन के बाद महिलाओं में ओवेरियन कैंसर सबसे ज्यादा होता है। इसका पता आमतौर पर तब तक नहीं चलता है जब तक कि ये पूरे पेट में नहीं फैल जाता। वहीं इनकी पहचान करके इन्हें रोकने का इलाज करना ओवेरियन कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।”
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा स्टडी कहती है कि ओवेरियन कैंसर के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। ये महिलाओं में आनुवांशिक रूप से भी हो सकता है। वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ ट्रीटमेंट की वजह से ओवेरियन कैंसर होने के चांस बढ़ जाते हैं। जैसे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन थेरेपी ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ाती है।इसके साथ ही डायबिटीज, एंडोमेट्रियोसिस और पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम जैसी बीमारियों से भी इस तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
सिर्फ इतना ही नहीं रिसर्च में ये दावा भी किया गया है कई बार ओवेरियन कैंसर के खतरे को महिलाओं का लाइफस्टाइल भी खतरा बन जाती है जिसमे उनका खानपान सबसे ऊपर आता है अगर महिलाये अपने खानपान ध्यान नहीं देती है तो इन सबका सामना करना पड़ता है। शोधकर्ताओं की इस सूची में कॉफी, अंडे, अल्कोहल और फैट वाली चीजें बताई गई हैं और कहा गया है कि ये सारी चीजें ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ाती हैं।