इस साल लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है , रोज़ाना गर्मी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही होता है और दोपहर होते होते तापमान और भी बढ़ जाता है | इस गर्मी में सभी को काफी मुश्किल हो रही है और लोग बाहर निकलने से पहले भी दो बार सोच रहे है | गर्मी से बचने के लिए वो अलग-अलग तरह के उपाए भी निकाल रहे है |
गर्मी से बचने के लिए गज़ब जुगाड़
अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति ने गर्मी से बचने के लिए एक अलग ही जुगाड़ निकाला है | लोग उसके इस जुगाड़ को देख कर काफी इम्प्रेस हो रहे है | तस्वीर में देखा जा सकता है की एक शख्स अपने इ-रिक्शा में बैठा है पर उसका ये रिक्शा आम रिक्शे की तरह नहीं दिख रहा है उसने गर्मी से बचने के लिए एक अनोखा जुगाड़ लगाया है |
रिक्शे पर उगाई घास
तस्वीर में देखा जा सकता की उसने अपने रिक्शे की छत पर एक हरा भरा गार्डन बनाया हुआ है , और साथ ही उसने रिक्शे के कोनों में छोटे-छोटे गमले भी लगाए हुए है | इस हरे-भरे गार्डन की वजह से अब रिक्शे बैठने लोगों को भी गर्मी से राहत मिलेगी , इ-रिक्शा वाले का ये जुगाड़ सबको काफी पसंद आ रहा है |
तस्वीर हो रही है वायरल
This Indian 🇮🇳 man grew grass on his rickshaw to stay cool even in the heat. Pretty cool indeed! pic.twitter.com/YnjLdh2rX2
— Erik Solheim (@ErikSolheim) April 4, 2022
इस तस्वीर को ट्विटर पर एरिक सोलहेम नाम के यूज़र ने शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है-इस भारतीय आदमी ने गर्मी में भी ठंडा रहने के लिए अपने रिक्शे पर घास उगा ली है , ये सच में एक काफी अच्छा आइडिया है | ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है साथ ही लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रया भी दे रहे है | इस तस्वीर पर अब तक 21 हज़ार ज़्यादा लाइक्स भी आ चुके है |