मिसाल: DSP ने उठाया मुँहबोली बहन की शादी का जिम्मा, निभाया भाई का फर्ज


यूपी पुलिस की जो छवि आपके मन में उभरती है, अब यूपी पुलिस उस छवि को तोड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस अधिकारी अब समाज के लिए भी एक मिसाल बनने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में देखने को मिला. यहां पुलिसकर्मियों ने एक गरीब बेटी की शादी की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली और भाई जो कुछ भी मुंह में पानी भरने वाली बहन के लिए करेगा, करते नजर आए.

गरीब बेटी की शादी की उठाई जिम्मेदारी

अब ये मामला सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि मीडिया की सुर्खियों में भी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. दरअसल, जिले के धनापुर थाना क्षेत्र के अवाजापुर गांव निवासी शिखा का परिवार बेहद गरीब है और दहेज के अभाव में उसकी शादी नहीं हो पाई. कुछ महीने पहले बेटी की शादी के गम में मां ने भी आत्म*त्या कर ली थी.

बेटी की शादी के नेक काम में आवाजपुर के समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने आगे आकर सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह से लड़की की शादी को लेकर बात की. इसके बाद शिखा की शादी गांव के ही अवधेश से तय हुई. सीओ ने शिखा की शादी की सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली और 22 अप्रैल को हल्दी की रस्म पूरी हुई. जिसमें अनिरुद्ध सिंह खुद शामिल हुए और 23 अप्रैल को शिखा और अवधेश की शादी धूमधाम से हुई.

शादी बनी चर्चा का विषय

बारात के स्वागत के लिए गेट पर सीओ अनिरुद्ध सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बारात का स्वागत करने के बाद दूल्हे को जयमल के मंच पर ले जाया गया और जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती और प्रखंड प्रमुख समेत कई लोग मौजूद रहे.