गर्मी ने एक तरह से देश में माहौल गर्म बनाया हुआ है तो दूसरी तरफ आईपीएल का दबदबा कायम है. भारत में क्रिकेट के प्रति उतना क्रेज होता है जितना किसी और देश में नहीं होगा। अब लोग क्रिकेट देखते हैं और साथ ही ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां आप कुछ पैसे लगाकर रातों-रात अपनी किस्मत चमका सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के एक कार ड्राइवर के साथ जिसने 59 रुपये का निवेश कर 2 करोड़ रुपये जीते हैं.
59 रुपये का निवेश
आपको बता दें कि हमारे देश में लोग क्रिकेट देखने के साथ-साथ थोड़ी सी रकम लगाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पैसा कमाने का मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ बिहार के एक कार ड्राइवर के साथ हुआ। आपको बता दें, बिहार के इस कार ड्राइवर ने DREAM 11 में सिर्फ 59 रुपये का निवेश कर 2 करोड़ रुपये जीते हैं.
DREAM 11 ऐप चलाकर करोड़पति बने
पश्चिम बंगाल में ड्राइवर का काम करने वाले रमेश कुमार DREAM 11 ऐप चलाकर करोड़पति बने। दरअसल, बिहार के सारण जिले के रमेश ने मोबाइल गेम एप DREAM 11 के जरिए आईपीएल टीम बनाई और वह टीम विजेता रही. जिसके बाद रमेश ने दो करोड़ की राशि जीती। सारण जिले के अमनौर प्रखंड के गांव रसूलपुर निवासी रमेश कुमार के घर में नोटों की बारिश के बाद जश्न का माहौल है. उसके पिता कड़ी मेहनत करते हैं। रमेश खुद पश्चिम बंगाल में कार चलाकर दो पैसे कमाते हैं, ताकि घर की गाड़ी चलती रहे।
रातों-रात करोड़पति..
अब वही रमेश जो कार चलाता है रातों-रात करोड़पति हो गया है। रमेश ने बताया कि वह सालों तक DREAM-11 पर टीम बनाकर काम करता था। लेकिन मंगलवार को उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच से पहले आईपीएल की टीम बना ली थी. उन्होंने इस टीम में कगिसो रबाडा को कप्तान और शिखर धवन को उपकप्तान बनाया।
2 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया
रबाडा ने इस मैच में 3 विकेट लिए, जबकि शिखर ने बेहतरीन पारी खेली। आपको बता दें कि मैच खत्म होने के बाद रमेश द्वारा बनाई गई टीम को सबसे ज्यादा अंक मिले और उनकी आईपीएल टीम देश में नंबर वन रही। इसके बाद रमेश के पास 2 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया। इसके लिए उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इसके बाद उनके खाते में जीएसटी काटने के बाद 1 करोड़ 40 लाख रुपये आए।