आमतौर पर हम सपनो पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन अगर सामुद्रिक शास्त्र की माने तो सपनो का हमारी ज़िन्दगी से बहुत महत्व होता है। जैसा की हम सभी नींद में सपने में देखते है कई सपने ऐसे होते है जिन्हे देखने के बाद हमारी नींद एक दम से खुल जाती है लेकिन हम इसे ज्यादा नहीं लेते। ऐसे सपनो का महत्व आपको कहीं भी जानने को नहीं मिलेगा आज हम आपको इन दिखाई देने वाले सपनो की वास्तविक सच्चाई बताने जा रहे है कि आपको अपार धन-संपत्ति प्राप्त होने वाली है। तो आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार कौन से सपने आपको दौलत मिलने की ओर इशारा करते हैं…
अगर हम कभी अपने सपने में मछलियां देखते है तो ये समुंद्रिक शास्त्र के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में मछली को देखना यानि आपके जीवन में पैसा दस्तक देने वाला है। यही नहीं सपने में बहुत सारी रंग-बिरंगी मछलियाँ देखना भी सुख-संपत्ति का संकेत होता है।इसलिए सपने में मछलिया दिखना बेहद शुभ माना गया है।
हिन्दू धर्म में लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है। आर्थिक तंगी से परेशान लोग लक्ष्मी माता की आराधना करते हैं। साथ ही आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति लक्ष्मी जी के वाहन उल्लू को सपने में देख लेता है, तो समझ लीजिए कि आपको कहीं न कहीं से धन मिलने वाला है।हिन्दू धर्म में उल्लू को लक्ष्मी का प्रतिक माना गया है सपने में उल्लू को दिखना बेहद अच्छा माना गया है।
अक्सर कई बार हम अनजान लोगो को भी अपने सपने में देखा करते है जिनका हमारी ज़िन्दगी से कोई लेना देना नहीं ठीक वैसे ही अगरकिसी रास्ते से गुजरते वक्त लाल साड़ी पहने और शृंगार किये हुए किसी महिला को देख लेते हैं, तो आपके लिए बड़ी ही खुशी कि बात है। क्योंकि ऐसा सपना अपार धन-दौलत का संकेत होता है।