शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा: सरेआम दुल्हन के प्रेमी ने छीनी जयमाला दे डाली दुल्हन के गले में- Video


बिहार में शादी को लेकर काफी चर्चा है. दरअसल, पटना के दनियावां प्रखंड में एक शादी के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब प्रेमी ने दूल्हे से जयमाला छीनकर खुद दुल्हन को पहना दी. इतना ही नहीं प्रेमी ने लड़की की मांग में सिंदूर भी लगाया. अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. कोई समझ नहीं पा रहा था कि हुआ क्या है.

छीनकर प्रेमिका के गले में डाली जयमाला 

 

गुस्साए जुलूसों ने युवक की जमकर पिटाई की. हालांकि दुल्हन ने प्रेमी को पीटने से बचाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर थाने के हवाले कर दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद शादी पार्टी के लोग बिना शादी किए ही लौट गए. यह अजीबोगरीब मामला पटना के दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एराई गांव का है. बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने नवादा जिले के जवाहर नगर निवासी दिवाकर पांडे पुत्र अक्षय कुमार से उसकी शादी तय कर दी थी. सोमवार को दूल्हा पक्ष के लोग बारात व बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे.

हर हर महादेवदुल्हन का प्रेमी था दूल्हा

 

रात 11 बजे के बाद जयमाला की तैयारी की जा रही थी जयमाला के समय जैसे ही लड़की स्टेज पर आई और लड़का अक्षय कुमार हाथ में जयमाला लेकर लड़की के सामने खड़ा हो गया. वहीं खगड़िया से आई युवती का प्रेमी मंच के पास बैठा मंच पर चढ़ गया और दूल्हे के हाथ से जयमाला छीनकर प्रेमिका के गले में डाल दिया और मांग में सिंदूर भी भर दिया.

गुस्साए बारात ने की युवक की जमकर पिटाई

इस घटना के बाद गुस्साए बारात ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि दुल्हन ने प्रेमी को पीटने से बचाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर थाने के हवाले कर दिया इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद शादी पार्टी के लोग बिना शादी किए ही लौट गए. युवती की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने खगड़िया के प्रेमी युवक को छोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि हम सभी चाहते हैं कि मामला सामाजिक स्तर पर ही सुलझाया जाए. यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.