18 सेकंड में यह महिला पहना सकती है 325 तरीकों से साड़ी, दीपिका से लेकर नीता अंबानी हैं इनकी क्लाइंट।


भले ही आज हमारा देश व् कल्चर में पहले के मुताबिक काफी बदलाव देखा गया हो लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि आज भी महिलाये साडी में बेहद खूबसूरत लगती है। पहले जहाँ महिलाए रोजाना साडी पहना करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है मॉडर्न जमाने के साथ-साथ महिलाये भी काफी मॉडर्न हो चुकी है लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी कि साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो लड़कियों को भी काफी आकर्षित करता है। लड़कियां साडी में बेहद खूबसूरत लगती है उसके आगे कोई भी पहनावा आजाए लेकिन साडी एक अलग ही लुक देता है।

अब बात करे बॉलीवुड की यहाँ भी कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्हे साडी पहनना बेहद पसंद है। लेकिन अफ़सोस उन्हें साडी पहनना नहीं आता तो इसके लिए हमारे बॉलीवुड में स्पेशलिस्ट है जो साडी पहनना जानती है वह बेहद खास तरीके से। आज हम आपको उनसे मिलवाने जा रहे है आइये मिलिए इनसे। बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी पार्टियों या फिर अंबानी परिवार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी होंगी। कोई भी इवेंट में आपने अक्सर उन्हें अलग-अलग स्टाइल में साड़ी पहने हुए जरूर देखा होगा। अगर आप सब्यसाची या तरुण तहिलियानी की साड़ी की मालिक हैं परंतु आपको साड़ी पहनने नहीं आती है तो ऐसी स्थिति में आपके पैसे बेकार हो जाएंगे।तो ऐसे समय में ये मैडम सभी को साडी पहनने में करती ​है मदद।

आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे है शायद ही इससे पहले अपने इनके बारे में सुना हो। जी हाँ यहाँ हम डॉली जैन के बारे में आपको बताने जा रहे है दरअसल किसी भी तरह के इवेंट में अभिनेत्रियां खुद साड़ी नहीं पहनती बल्कि इनको साड़ी पहनाने वाली एक स्टाइलिस्ट है। जो डॉली जैन हैं। डॉली जैन को साड़ी पहनाने में महारत हासिल है। देशभर में डॉली जैन के कई बड़े बड़े क्लाइंट्स हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने सिर्फ 18.5 सेकंड में साड़ी बांधकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

आपको बताते चले की डॉली जैन को 325 तरीकों से साड़ी स्टाइल करना आता है। उन्होंने एक बार बताया था कि किस प्रकार से उन्हें ड्रेपिंग से प्यार हुआ था। डॉली जैन ने बताया कि “मैंने एक ऐसे परिवार से शादी की, जहां मुझे केवल साड़ी पहनने की अनुमति थी। मैंने मन सोचा, अगर यह मेरा पहनावा है और मुझे केवल एक ही चीज पहननी है तो मुझे उसे अच्छी तरह से स्टाइल करना चाहिए और तभी मैंने साड़ियों को अलग-अलग तरह से ड्रेप करना शुरू किया।”

डॉली जैन ने अपनी जर्नी के बारे में खास बातचीत करते हुए यह बताया कि “यह बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि तब लोग ड्रेप आर्टिस्ट के विचार के लिए खुले नहीं थे और इसमें करियर बनाना बहुत मुश्किल हुआ करता था।” उन्होंने बताया कि “पेशे को वास्तव में उचित सम्मान नहीं दिया गया था लेकिन मैंने अपने जुनून को कायम रखा। अब निश्चित रूप से चीजें बदल गई हैं, अधिक से अधिक लोग मेरे पास आते हैं, सलाह मांगते हैं और मेरे काम के लिए मेरी सराहना करते हैं।”

उन्होंने आगे बताया की मैं हमेशा अपनी सभी दुल्हनों को त्रुटिहीन तरीके से देखती हूं। मैं उन्हें सर्वश्रेष्ठ देती हूँ, जो मेरे पास है। इसलिए जब मैं सेलिब्रिटी दुल्हनों के साथ काम कर रही होती हूं तो मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता है। हालांकि, वह जो पहनते हैं उसकी हमेशा अच्छे से देखरेख की जाती है।डॉली जैन का ऐसा बताना है कि जितने भी सेलिब्रिटीज के साथ मैंने काम किया है चाहे वह दीपिका पादुकोण हो, प्रियंका चोपड़ा हो या सोनम कपूर हो, मैंने हमेशा उन्हें पहले दुल्हन और बाद में एक सेलिब्रिटी के रूप में देखा है।