बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर तो हमेशा चर्चा में रहते ही है लेकिन उनका अभी तक शादी न करना भी उन्हें चर्चाओं का विषय बनाता है अब ऐसा भी नहीं की हमारे खान साहब को किसी से प्यार ही ना हुआ हों, उन्हें प्यार तो हुआ वह रिलेशनशिप में भी आए लेकिन उनकी कोई भी रिलेशनशिप शादी तक नहीं पहुंच सकी|
आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले है जिसे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे सल्लू भाई और बला की खूबसूरत ऐश्वर्या राय आखिर शादी के बंधन में क्यों नहीं बंधे अगर आपको नहीं पता तो हम बताते है|
इस कारण से हुआ ब्रेकअप
सलमान खान और ऐश्वर्या राय दोनों के प्यार के चर्चे पुरे बॉलीवुड में थे| सबको इंतज़ार था तो इनकी शादी की खबरों का लेकिन ऐश्वर्या ने सलमान के सामने कुछ ऐसी शर्त रख दी जिसे सलमान पूरा नहीं कर सकते थे और दोनों ने इसके बाद ब्रेकअप ले लिया| आपको बता दे की ऐश्वर्या ने सलमान खान के सामने शर्त रखी कि वह शादी के बाद उनके परिवार के साथ न रह कर अलग रहेंगे इसके अलावा अभिनेत्री ने यह भी कहा की सलमान अपने किसी भी भाई के प्रोजेक्ट में पैसा इन्वेस्ट नहीं करेंगे| सलमान को यह बात काफी बुरी लगी जिसके बाद दोनों की आगे निभ नहीं पायी और दोनों ने साल 2002 में ब्रेकअप कर लिया जितनी रफ़्तार से उनकी प्रेम कहानी पुरे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बानी हुई थी उतनी ही रफ़्तार से उनकी विफल प्रेम कहानी भी चर्चा में आ गयी
इन अभिनेत्रिओं के साथ भी रहा है रिश्ता
कैटरीन कैफ उनकी 5वीं गर्लफ्रेंड थी दोनों के रिश्ते ाचा चल रहा था लेकिन आगे जाकर उनके रिश्ते में खटास आ गयी और साल 2010 में दोनों अलग हो गए | वीर फिल्म से बॉलीवुड में आने वाली ज़रीन के साथ भी सलमान का रिश्ता रहा लेकिन वो भी कुछ खास नहीं चल पाया| एमी जैक्सन के साथ भी उनका अफेयर रहा लेकिन यह भी सफल नहीं हो पाया| ऐसे ही कई और अभिनेत्रिओं के साथ उनके नाम जुड़े लेकिन शादी तक कोई भी रिश्ता नहीं पहुंच सका|
इन फिल्मो में नज़र आएंगे सल्लू भाई
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ अगले साल ईद के मौके पर सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी इससे अलग वह ‘कभी ईद और कभी दिवाली’ में भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे इस फिल्म में उनके साथ लीड में पूजा हेगड़े नज़र आएगी|