शादी का बंधन इस दुनिया में सबसे प्यार और खूबसूरत बंधन माना गया है। शादी के बंधन में बंधना इतना आसान नहीं जितना दिखता है क्यूंकि शादी के बाद एक इंसान की ज़िन्दगी में कई बदलाव आते है उसे कई रिश्ते को समझना और स्वीकार करना पड़ता है। इस रिश्ते में इंसान हमेशा दूसरे इंसान की ख़ुशी पहले देखता है इस रिश्ते में जरूर दो दिल होते है लेकिन जान एक ही होती है। बेहद सोच विचार के इस रिश्ते को निभाया जाता है। वैसे अगर बात करे तो हमने आज तक यही सुना है कि इस रिश्ते में सब कुछ अपने पार्टनर के साथ शेयर करना चाहिए लेकिन बता दे ऐसा नहीं है कुछ बातें हमे अपने पार्टनर से छुपानी चाहिए ताकि ये रिश्ता और मजबूती से चले।
आज हम आपको इस लेख के जरीये बताने जा रहे है कि हमे कौन सी बातें अपने पार्टनर से छुपानी चाहिए जिससे कि हमारे रिश्ते में कोई परेशानी न आये।इस दुनिया में ज्यादातर लोगो के पास्ट होते है लेकिन जरूरी नहीं इसके बारे में लाइफ पार्टनर को नहीं बताना चाहिए अगर आप अपने प्रेजेंट और फ्यूचर को देख कर चले तो इसमें आपका पास्ट मायने नहीं रखता न ही इसे आपको बीच में लाना चाहिए। और अगर आप ऐसा नहीं करते और अपने पार्टनर के साथ शेयर कर देते है बातें तो ये अवश्य ध्यान में रखे कि आपका पार्टनर उन बातों को सीरियस न ले।
हमे अपने रिश्ते में कभी कम्पेरिजन नहीं करना इससे अगर आप ऐसा करते है तो इससे आपका पार्टनर आपसे इर्रिटेट हो सकता है और आपके बीच झगड़े हो सकता। ये तो बात जायज़ है कि शादी से पहले आप सिंगल थे और शादी के बाद आपकी लाइफ में कई नए रिश्ते बने है जिसकी वजह से इंसान पहले जैसा नहीं रहता उसकी लाइफ में कुछ चैंजेस आ जाते है जिसे हमे असेप्ट करना चाहिए न की उनपर कम्प्लेंस।
अगर आप शादी के बाद भी अपने फ्रेंड के साथ कांटेक्ट में रहते है और ज़्यदातर फ्रेंड्स आपके मेल है तो इसकी जानकारी अपने पार्टनर को देने में न झिझके हो सके तो उनसे मिलवाये भी लेकिन हर समय उनका जिक्र भी न करते रहे क्यूंकि ये फिर ज्यादा हो जाएगा जिससे वह इर्रिटेट भी हो सकता है। इसलिए आपको उनसे थोड़ा कम कांटेक्ट और अपने पार्टनर के साथ थोड़ा ज्यादा समय बिताना चाहिए उन्हें स्पेशल महसूस करना चाहिए ताकि वह आपसे खुश रहे और आपका ख्याल भी रखे।
ये बात हमेशा ध्यान रखे की अगर आपके पार्टर का फ्रेंड सिंगल है और उसका आपके यहाँ आना जाना है तो उनसे दूरी बनाये रखे ज्यादा उनके बीच न रहे और अगर उनका फ्रेंड आपको लाइक करता है तो उनसे दूरी बनाले और इस बात का अंदाज़ा अपने पार्टनर को न होने इससे वह इनसिक्यॉर भी फील कर सकता है। इसलिए आप चुपचाप खुद को इन सब चीज़ो से दूर कर ले। और अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताये।