कल 26 मार्च 2022 से भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है , पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसमे KKR ने जीत हासिल करी | इस बार आईपीएल की शुरुआत से पहले ही फैंस को सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला जब csk की टीम ने ये एलान किया की महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी छोड़ रहे है |
धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी
महेंद्र धोनी को इस बार की आईपीएल ऑक्शन में 12 करोड़ रूपये में CSK ने रिटेन किया था , पर जब आईपीएल शुरू होने से पहले csk की टीम ने इंस्टाग्राम पर ये एलान किया की धोनी कप्तानी छोड़ रहे है पर टीम का हिस्सा रहेंगे तब लोग धोनी की कप्तानी छोड़ने के decision से काफी हैरान हो गए | धोनी की जगह अब CSK की कप्तानी भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा कर रहे है |
हर्षा भोगले ने किया ट्वीट
We use the expression "end of an era" very loosely sometimes. But Dhoni giving up the captaincy of @ChennaiIPL is truly the end of an era for all those loyal fans with whom he forged a relationship of the kind very few have.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 24, 2022
धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट जगत के कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी , क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा की ये एक युग का अंत है , कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी के सभी उन फैंस के लिए ये एक युग का अंत है क्यूंकि धोनी ने अपने फैंस के साथ एक ऐसा रिश्ता बनाया हुआ था जो काफी कम लोग बना पाते है |
कपिल देव ने भी दिया बयान
इसी के साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 1983 का वर्ल्डकप जीताने वाले कपिल देव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहाँ की जब युवाओं के पास कोई आइकॉन नहीं होता तो लोगों के लिए अनुसरण करना काफी मुश्किल हो जाता है पर एक बार जब आपको कोई एक आइकॉन मिल जाता है तो आप उसकी तरफ ही बढ़ते है | उन्होंने आगे कह की हमारे समय में सुनील गावस्कर हीरो थे , फिर सचिन आये फिर धोनी , रोहित और विराट , धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद एक युग का अंत ज़रूर हुआ है पर महत्वपूर्ण है चैंपियन बने रहना , “धोनी से पहले भी क्रिकेट थी ही, धोनी के बाद भी क्रिकेट होगी।