दिल्ली की लड़की ने खरीदी स्कूटी, रजिस्ट्रेशन नंबर मिला- ‘DL 3 s.EX….’, अब चलाना हुआ मुश्किल।


अक्सर जब कभी नया वाहन घर में खरीदा जाता है तो खुशियों भरा माहौल बन जाता है। लोगो को शौक होता है नयी चीज़े खरीदने का चाहे वह कोई नया स्कूटर हो या नई चीज़ घर में ख़ुशी का माहौल अलग लेवल पर पहुँच जाता है। दरअसल दिल्ली से एक नया मामला सामने आया है जहाँ दिल्ली के एक परिवार ने स्कूटी खरीदी मगर उसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने जो स्कूटी खरीदी है उसके नंबर में गड़बड़ है!  सभी वाहनों के लिए आरटीओ के द्वारा एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाता है। आइये जानिए पूरा मामला।

मामला ये है की दिल्ली के एक परिवार ने स्कूटी खरीदी मगर उसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने जो स्कूटी खरीदी है उसके नंबर में गड़बड़ है। सभी वाहनों के लिए आरटीओ के द्वारा एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाता है। स्कूटी के लिए भी नंबर जारी किया गया। मगर जो नंबर स्कूटी के मालिक को दिया गया था वह मिलकर s.E.X शब्द बनता था

दरअसल परिवार वाले ने बताया की घर का लड़का जब स्कूटी लेकर रेड लाइट पर एक जगह रुका तो उसके पास खड़े कुछ लड़कों ने उस लड़के को स्कूटी के नंबर के बारे में कहा कि तुम्हारी स्कूटी का नंबर कुछ अजीब है। और उन्होंने कमेंट करना शुरू कर दिया! जब लड़के के दिमाग में यह बात कही तो लड़के को भी समझ आया कि उनके स्कूटी पर जो नंबर है वह मिलकर s.E.X बनता है। इसके बाद लड़के ने यह बात घर बताई तो अब घर वाले उस स्कूटी  को लेकर कहीं बाहर नहीं जाते! घर वालों ने कहा कि उन्होंने यह स्कूटी अपने लड़की के लिए उसके कॉलेज में आने जाने के लिए ली थी! मगर इस नंबर के कारण वह स्कूटी नहीं ले जा पा रहे हैं। उन्होंने आरटीओ में इस नंबर को बदलने की रिक्वेस्ट भी डाली है।

परिवार वाले इस बात से बेहद दुखी है वह अपने आप को बदकिस्मत समझते है। उनका कहना है जब से ये स्कूटी ली है तब से उनके परिवार पर बुरी दशा शूर हो गयी है वह बेहद परेशानियों से अपना दिन व्यतीत कर रहे है। उनका कहना है की उन्होंने कई बार उसे बदलने की कम्प्लेन कर दी है लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला है। उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल होजाता है अब बस वह इसे बदलने का इंतजार कर रहे है।