दंपत्ति ने बताया धानुष को अपना बायोलॉजिकल बेटा, एक्टर ने भेजा लीगल नोटिस और की 10 करोड़ की मांग


साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर धानुष को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है , तमिल नाडू के मदुराई के रहने वाले एक दंपत्ति ने ये दावा किया है की धानुष उनके बायोलॉजिकल बेटे है जब ये बात धानुष और उनके परिवार तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लिया और इस दंपत्ति को एक लीगल नोटिस भेज दिया | धानुष और उनके पिता ने अपने अधिवक्ता एस राजा मोहिदीन गिष्टी द्वारा ये नोटिस भेज है और उस कपल को ऐसे झूठे दावे ना करने के लिए कहा है |

दंपत्ति को भेजा नोटिस


धानुष के द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा है की “मेरे क्लाइंट आप दोनों को उनके खिलाफ झूठे और मानहानि करने के आरोप लगाने से बचने का आह्वान करते है , ऐसा ना करने पर मेरे क्लाइंट इस संबंध में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए और आपको ऐसे झूठे दावे करने से रोकने के लिए न्यायालयों का दरवाज़ा खटखटाने के लिए बाध्य होंगे और मानहानि का कारण बनने और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए आप दोनों पर मुकदमा भी चलाया जायेगा |

मुआवज़े के रूप में 10 करोड़ की मांग


सूत्रों के अनुसार धानुष और उनके पिता ने दंपत्ति को एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करने के लिए भी कहा है की उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे है और इस तरह के आरोप लगाने के लिए माफी मांगे और यदि वो ऐसा करने में विफल रहे तो उन्हें प्रतिष्ठा के नुकसान के मुआवज़े के रूप में 10 करोड़ रूपये के मानहानि के मुक़दमे का सामना करना पड़ेगा |

बॉलीवुड की इन बड़ी फिल्मों में आ चुके है नज़र


बात करे धानुष की तो वो इंडस्ट्री के एक चर्चित एक्टर है और बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म रांझणा से डेब्यू किया था , इस फिल्म में लोगों को धानुष की एक्टिंग काफी पसंद आई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपरहिट हुई थी , कुछ ही महीनों पहले धानुष सारा अली खान के साथ फिल्म “अतरंगी रे” में भी नज़र आये थे |