टोक्यो ओलंपिक से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही है. लेकिन इस बार कुछ एक वीडियो ऐसे आ रहे हैं, जिन्हें देख लोग हैरत में पड़ गए. एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार जो वीडियो लोगों को ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि जर्मन जूडो प्लेयर Martyna Trajdos मैच के लिए जा रही थी, तभी उनके कोच ने कुछ ऐसा किया कि सब देखते ही रह गए. कोच की इसी अजीब हरकत का वीडियो लाइव टेलीकास्ट भी हो रहा था.
अब ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मंगलवार दोपहर को तार्जोस का मैच हंगरी की सोज्फी ओजबस (Szofi Ozbas) के साथ एलमिनेशन मैच था. उससे पहले जो उनके कोच ने उनके साथ किया अब हर जगह उसकी की चर्चा हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हैं कि उनके कोच ने मैच में जाने से पहले उसे थप्पड़ मारे और बुरी तरह से हिलाकर रख दिया.
A czo tu się odpoliczkowało w ogóle?! pic.twitter.com/mX2r9rMMTA
— Mischa Von Jadczak (@michaljadczak) July 27, 2021
ये नजारा देख कई लोग भौचक्के रह गए. हालांकि तार्जोस को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उनके कोच उन्हें पहले जोरों से हिलाते हैं, फिर वो हल्के-हल्के से दो थप्पड़ मारते हैं.
— Eres_Tú (@DulceEspera25) July 27, 2021
इसके बाद महिला खिलाड़ी मैदान में मुकाबले के लिए पहुंचती हैं. @martyna_trajdos ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर किया और लोगों को बताया कि यह एक धार्मिक संस्कार (रिचुएल) है जो वो मैच के पहले करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि इससे उनके कोच का कोई ताल्लुक नहीं है.
Esto en murcia también lo hacen fijo @LauraCovo
— Helena Tejera (@Croqueteando) July 27, 2021
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि ये क्या हो रहा है, मैंने ऐसा नजारा पहली बार देखा. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मेरे ख्याल से शायद ही किसी ने पहले ओलंपिक में ऐसा होते देखा हो. जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि ये वीडियो इस बात का सबूत है कि हमारी दुनिया में कितनी विविधाताएं है.