20 अगस्त को सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर चेकिंग के लिए रोका था। सलमान खान का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में लोगों ने सीआईएसएफ जवान को हीरो बताया था साथ ही अपनी ड्यूटी निभाने के लिए उनकी तारीफ भी की थी।
इसके बाद ये जानकारी सामने आई कि सलमान को रोकने वाले अधिकारी का फोन जब्त कर लिया गया है ताकि वह मीडिया से बात न कर सकें। हालांकि ये सभी बातें निराधार साबित हो गई हैं। CISF के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस खबर को गलत बताया गया है। ट्वीट के अनुसार, ‘इस ट्वीट में दी गई जानकारी गलत और निराधार है। सही बात यह है कि संबंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए पुरस्कृत किया गया है।
दरअसल एक यूजर ने सीआईएसएफ के ऑफिशियल हैंडल को टैग करते हुए सवाल पूछा था जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए सभी बातों का खंडन कर दिया है। लोगों ने इस ट्वीट के बाद सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती की दोबारा तारीफ करनी शुरू कर दी है। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- CISF ऑफिसर को उनकी बहादुरी के लिए सलाम।
The contents of this tweet are incorrect & without factual basis. In fact, the officer concerned has been suitably rewarded for exemplary professionalism in the discharge of his duty. @PIBHomeAffairs
— CISF (@CISFHQrs) August 24, 2021
इससे पहले खबर आई थी कि मीडिया से बातचीत करने के चलते सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उनका मोबाइल फोन यह सुनिश्चित करने के लिए जब्त किया गया है कि वह घटना के बारे में मीडिया से अब कोई बात न कर पाएं। हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था।
इस वीडियो में सलमान एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए आगे बढ़ते हैं तभी CISF का एक जवान सलमान को रोक लेता है। सोशल मीडिया पर सलमान को रोकने वाले जवान की लोगों ने जमकर तारीफ की। कई लोगों ने कहा कि कोई भी हो, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से सभी को गुजरना चाहिए। सलमान खान उस वक्त टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो रहे थे।
बीते हफ्ते फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए मुंबई से रवाना होते समय सलमान खान और कैटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। फिल्म मे विलेन का किरदार निभा रहे इमरान हाशमी इस शेड्यूल में शामिल नहीं हैं। सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ’टाइगर 3’ की शूटिंग 8 मार्च से मुंबई में शुरू हुई थी। फिल्म का विदेश शेड्यूल पहले जून महीने में ही विदेश में प्रस्तावित था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते ये शूट टल गया था।