76 साल के बुज़ुर्ग और 46 साल की महिला ने दिया 15 बच्चों को जन्म , जब सरकार को मिली खबर तो.


हमे रोज़ाना कई अतरंगी और अनोखी खबरें सुनने को मिलती रहती है पर आज अब एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है की 76 साल का बुज़ुर्ग 15 बच्चों का पिता बन चूका है और तो और जब सरकार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपने अफसरो को ही जमकर फटकार लगाई क्यूंकि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी और ना नहीं अफसरों के पास इन बच्चों का कोई रिकॉर्ड था |

76 साल के बुज़ुर्ग ने पैदा किये 15 बच्चे 

ये खबर चीन से सामने आई है जहां एक कपल शादी के बाद 1995 से लेकर 2016 तक 11 लड़कियों और 4 लड़को को जन्म दे चुके है , 76 साल के हो चुके है इस शख्स का नाम लियांग है और उसकी बीवी की उम्र 46 वर्ष है दोनों के कुल 15 बच्चे है | इस कपल की मुलाकात साल 1994 में हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी | पुरे विश्व भर में चीन की जनसंख्या सबसे ज़्यादा है जिसको देखते हुए वहां की सरकार ने एक एहम फैसला लिया था और one child policy चीन में लागू कर दी थी |

1995-2016 तक पैदा किए बच्चे



साल 2015 में चीन ने अपनी पालिसी में बदलाव करते हुए one child policy को two child policy में परिवर्तित कर दिया था , पर इस कपल ने 1995 से लेकर 2015 तक पुरे 15 बच्चों को जन्म दिया , हैरानी की बात ये है की सरकारी अधिकारियों को भी इस बात की खबर नहीं थी और तो और ये कपल गरीब परिवारों के दो बच्चों को मिलने वाली सब्सिडी भी ले रहे थे |

 चीन ने खत्म कर दी थी ये पालिसी 

बता दे की चीन की सरकार ने 2021 में 21 जुलाई को two child policy भी खत्म कर दिया था और उन्हें इस कपल के 15 बच्चों  के बारे में बाद में ही पता चला इसलिए अब ये कपल 15 बच्चे पैदा  करने के बाद भी सज़ा के हकदार नहीं है पर हैरत की बात है जब चीन में सिर्फ one child policy थी तब भी इस कपल ने उस दौर में 15 बच्चे पैदा कर लिए |