Zoom वीडियो कॉल पर मालिक ने 900 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, लगाया ये गंभीर आरोप


वैसे तो दुनिया में कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते है ठीक ऐसे ही मामला सामने आया है जहाँ एक साथ 900 एम्प्लोयी को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल ये मामला अमेरिकन कंपनी का है जहाँ ऑनलाइन हाउसिंग फाइनेंस देने वाली कंपनी ने  जूम कॉल पर एक साथ 900 कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया.ये मामला काफी हैरतअंगेज है जिसने भी सुना वह दंग रह गया है। स्टार्टअप कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब कोरोना क्राइसिस के चलते पहले से ही रोजगार को लेकर अभूतपूर्व संकट सामने है और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है. आइये जानिए क्यों और कैसे हुआ ये सब।

आपको बता दे सीएनएन बिजनेस की एक खबर के अनुसार, बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने पिछले सप्ताह बुधवार को यह कदम उठाया. खबर के अनुसार गर्ग ने उस जूम कॉल पर कहा, ”अगर आप इस कॉल पर हैं तो आप उन अनलकी लोगों में से हैं, जिन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है. आप लोगों की नौकरी अभी इसी वक्त से समाप्त हो रही है. आप लोगों को इसकी एवज में क्या फायदे मिलेंगे, जल्दी ही इस बारे में एचआर से ईमेल की उम्मीद करिए.”

दरअसल अमेरिका में यह सालाना छुट्टियों का समय है. इस समय अमेरिकी लोग परिवार और दोस्तों के साथ लंबी छुट्टियां मनाने की तैयारी कर रहे होते हैं. बेटर डॉट कॉम ने अपने 900 से अधिक कर्मचारियों को छुट्टियों से ठीक पहले नौकरी से निकाल दिया है. गर्ग ने इसे लेकर जूम कॉल पर कहा कि छंटनी करना, वो भी साल के इस समय में तकलीफदेह होता है.कंपनी ने इस कदम के लिए बैलेंसशीट को ठोस बनाना और फोकस्ड वर्कफोर्स तैयार करना वजह बताया है. हालांकि कंपनी को पिछले सप्ताह ही एक सौदे के तहत 750 मिलियन डॉलर कैश मिले हैं. इससे कंपनी के पास बैलेंसशीट में एक बिलियन डॉलर से अधिक पैसे हो जाएंगे.

जानकारी के लिए आपको बता दे ऐसा पहली बार इस कंपनी ने नहीं किया पहले भी एक खबर की मानें तो गर्ग ने छंटनी करते वक्त प्रभावित हुए कर्मचारियों के ऊपर अनप्रोडक्टिव होने और कामचोरी करने का आरोप लगाया. गर्ग ने इन कर्मचारियों से कहा कि कि उन्होंने दिन में सिर्फ दो घंटे काम कर अपने सहकर्मियों और ग्राहकों के साथ चोरी की है. गर्ग पहले भी कर्मचारियों के साथ इस तरह से पेश आने के चलते विवादों में रह चुके हैं.अब वह इतना करने के बाद फिर से एक बार विवादों में घिर चुके है।