जब भी कोई बेटी अपने घर से विदा हो कर जाती है तो उसके घर वालों के लिए ये सबसे इमोशनल मोमेंट होता है क्यूंकि जो बेटी सालों से उनके साथ रही है वो अब दूसरे घर जा रही होती है , बेटियों पिता के लिए ये वक्त सबसे दुखद होता है और उनके भी आँसू निकल ही आते है , आज हम आपको अपने इस लेख में उन सेलब्रिटीज़ के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी बेटियों की विदाई के दौरान काफी भावुक हो गए थे |
महेश भट्ट
हाल ही शादी के बंधन में बंधी आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट अपनी बेटी की विदाई के दौरान काफी भावुक हो गए थे और वो एक तस्वीर में अपने दामाद रणबीर कपूर को भी गले लगते हुए देखे गए |
ऋषि कपूर
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा की शादी में काफी भावुक नज़र आये थे , ऋषि कपूर अपनी बेटी की शादी के मंडप पर ही भावुक हो गए थे और उनके आंसू बहने लगे थे पर ये बेहद ही दुखद है की ऋषि अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी नहीं देख पाए क्यूंकि वो उससे पहले ही चल बसे |
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने जब अपनी बेटी श्वेता बच्चन को विदा किया था तब उनको भी काफी भावुक देखा गया था |
धर्मेंद्र
अपनी बेटी ईशा देओल की विदाई के दौरान धर्मेंद्र काफी दुखी हो गए थे और वो ईशा को गले लग कर फूट-फूट के रोये थे ,ईशा देओल भी अपने पिता के गले लगकर काफी भावुक हो गई थी |
मुकेश अंबानी
भारत के बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी को उनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी में काफी भावुक देखा गया था , अपनी बेटी को विदा होते देख कर मुकेश अंबानी के आंसू छलक गए थे |