Cannes film festival 2022 का पहला दिन काफी अमेजिंग रहा , बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने रेड कारपेट पर एक रेट्रो साड़ी पहने हुए खूब जलवे बिखेरे और लाइम लाइट लूटी , दीपिका को इस बार cannes में जूरी मेंबर बनाया गया था जो की भारत के लिए काफी गर्व की बात की , पहले दिन तो cannes में दीपिका छाई रही और ददूसरे दिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय |
ऐश्वर्या ने बिखेरे फेस्टिवल में अपने जलवे
ऐश्वर्या राय 2002 से लगातार cannes film festival का हिस्सा बनती रही है और हर बार उनका लुक देखने के लिए फैंस काफी एक्ससिटेड भी रहते है इस बार cannes के दूसरे दिन जब ऐश्वर्या ने रेड कारपेट पर एंट्री ली तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था , दूसरे दिन ऐश्वर्या का लुक ही लाइम लाइट में रहा , उन्होंने एक ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें कलरफुल फ्लावर्स की डिटेलिंग की गई थी |
ऐश्वर्या ने तस्वीरें की शेयर
रेड कारपेट पर ऐश्वर्या का ये गाउन काफी खूबसूरत दिख रहा था , ऐश्वर्या लोरिएल पेरिस की ब्रांड एम्बेस्डर होने के नाते cannes फेस्टिवल में पहुंची थी , उन्होंने अपने रेड कारपेट लुक के लिए न्यूट्रल मेकअप किया था , ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपने लुक की क्लोज़अप तस्वीरें शेयर की है जो काफी वायरल भी हो रही है |
रेड कारपेट के लिए चुना न्यूट्रल मेकअप लुक
ऐश्वर्या ने अपने फेस पर एक लाइट बेबी पिंक कलर का Eyeshadow लगाया है जिसके साथ उन्होंने बड़ी ब्लैक eyelashes लगाई हुई है इसके साथ उन्होंने विंग लाइनर लगाया हुआ है और ऐश्वर्या ने अपने होठों पर हलकी सी पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है और अपने चीक्स पर उन्होंने न्यूट्रल ब्लश और हाइलाइटर लगाया हुआ है | ऐश्वर्या का ये पूरा लुक रेड कारपेट पर परफेक्ट लग रहा था और उनके फैंस भी उनकी तस्वीरें देख कर काफी खुश है |