होने वाले साले ने लिखा- ‘जीजू को नहीं मिली ‘Nexon’ तो तोड़ देंगे शादी’, जानिए क्या है वायरल ट्वीट का सच


सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर एक ऐसी जगह है लोग रोज़ाना अपने opinions ,  ,भावनाएं और डेली लाइफ से जुड़े कुछ किस्से ट्वीट्स के ज़रिये शेयर करते रहते है उनमें से कुछ ट्वीट्स वायरल भी हो जाते है | हाल ही में एक यूज़र का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो टाटा  मोटर्स से शिकायत  करता हुआ दिख रहा है | दरहसल उस शख्स ने अपनी बहन की शादी के लिए एक कार बुक की थी जिसकी डिलीवरी 12 अप्रैल को होनी थी पर दो महीने बाद भी कार डिलीवर नहीं हुई |

लोगों ने जमकर दी अपनी प्रतिक्रिया 

उसने ट्वीट में आगे लिखा की मेरी बहन की शादी सर पर है और मेरे जीजू भी गुस्सा हो रहे है और शादी तोड़ने की धमकी दे रहे है | इसी के साथ उसने Tata Motors को टैग भी किया| अब ट्विटर पर उसका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और यूज़र्स उसे अलग अलग सलाह दे रहे है और दहेज़ प्रथा का विरोध भी कर रहे है |

लोगों ने करे कई ट्वीट्स 

एक यूज़र ने उसके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा की Jiju को तुम्हारी बहन से नहीं कार से प्यार है | बेहतर होगा होने वाले जीजू  को घर से तड़ीपार कर दो| वही एक दूसरी यूज़र ने लिखा जी जीजू को कैंसिल करो , गाड़िया तो आती-जाती रहती रहेंगी , दीदी important है | वही एक यूज़र ने टाटा मोटर्स को टैग करते हुए एक मस्ती भरा कमेंट करते हुए लिखा की आपने ऐसा क्यों किया टाटा मोटर्स , एक तो वैसे ही दहेज़ नहीं मिलता ऊपर से मिल रहा है तो आप दे नहीं रहे |

उसने दूसरा ट्वीट कर लोगों को बताया सच 

हालांकि लोगों की तरफ से इतना रिस्पांस देखने के बाद उस यूज़र ने एक और ट्वीट किया और लिखा की दोस्तों कृप्या Jijsu का सम्मान करें , उन्होंने ही कार के पैसे दिये है और वो टाटा पर बहुत भरोसा करते है जबकि टाटा नेक्सॉन के बजाये और भी बहुत सी कारे उपलब्ध है | वो तो टाटा मोटर्स की गलती है जो अपने कस्टमर्स के साथ गेम खेल रहे है | कृपया उनसे कहे की हमें हमारी कार जल्द ही दे |