भरे मंडप में मार्डन दुल्हन ने लिए जीन्स में फेरे, तो देख लोग कसने लगे ताने- कुछ तो सोचा होता..


सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियोस देखे होंगे जिनमे कुछ अलग होने कि वजह से इंटरनेट पर खूब वायरल होती है। दरअसल इस वीडियो में दुल्हन डेनिम जींस में फेरे लेने की बात कहती है जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दे ये पहला वीडियो नहीं जो अपने अलग कंटेंट कि वजह से फेमस हो कई ऐसे वीडियोस इंटरनेट पर दीखते है जो अपने अजीबोगरीब कंटेंट कि वजह से चर्चाओं में आ जाते है। आइये बताते है इस वीडियो के बारे में।

वीडियो में देख सकते कि एक लड़की अपनी शादी के दिन दुल्हन के ऑउटफिट पहनकर खूब सजी-धजी लग रही थी। उन्होंने ब्राइडल का पूरा मेकअप किया हुआ तह जिसके साथ उसने ढेरो ज्वेल्लेरी पहनी हुई थी हालांकि लड़की ने बाकी ड्रेसअप तो दुल्हन की तरह किया हुआ है, लेकिन लहंगे की जगह व्हाइट कलर की रिप्ड डेनिम जींस पहनी हुई है. रेड ड्रेस में दुल्हन काफी सुंदर लग रही है. उसका मेकअप भी बहुत खूबसूरत लग रहा है.

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे आप देख सकते हैं कि कैमरे के दूसरी तरफ दुल्हन के रिश्तेदार खड़े हैं. रिश्तेदार दुल्हन को फेरे के लिए ले जाने की बात कह रहे हैं. इसी बीच दुल्हन नखरे दिखाने लगती है और कहती है कि वह लहंगा नहीं पहनना चाहती. दुल्हन कहती है कि उसे डेनिम में ही फेरों पर जाना है. ये बात सुनकर दुल्हन के सारे रिश्तेदार हंसने लगते हैं. उनमें से एक रिश्तेदार उसे डेनिम में ही फेरों के लिए ले जाने के लिए तैयार भी हो जाता है. आपको बता दे दुल्हन की अजीबोगरीब डिमांड का यह वीडियो witty_wedding नामक Instagram अकाउंट से शेयर किया गया है.

दरअसल जब से ये वीडियो सामने आया है तब से कई लोग इसपर गुस्सा है कई लोगो ने भड़कते हुए कमेंट भी किए है , सबने अपनी-अपनी सोच जाहिर कि है।  एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या नौटंकी है?’ एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘यार शादी कर रही हो या मजाक?’ वहीं एक अन्य यूजर ने दुल्हन के नखरे देख कमेंट किया, ‘जब डेनिम ही पहनना था तो इतना महंगा लहंगा खरीदा क्यों और इतना मेकअप क्यों किया?’ वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.