अक्सर देश में अजीबो गरीब घटना से माहौल सहम सा जाता है लोग ऐसी घटनाओ पर यकीन नहीं कर पाते। लेकि सच तो ये है ऐसी घटनाये घटी है तभ चर्चाओं में आयी। आज हम आपको एक ऐसी ही अजीब मामला बताने जा रहे है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल मामला झारखंड के जमशेदपुर का है। जहाँ शादी की पहली रात के दिन दूल्हे ने अपनी दुल्हन के सामने ऐसी शर्त रख दी. जिसे सुनकर हर हैरान रह गया. दूल्हे ने दुल्हन से कहा कि पहले IAS बनो फिर तुम्हें मानूंगा अपनी पत्नी. यह बोलकर पति ने तलाक का नोटिस भिजवा दिया. इसके बाद पीड़ित दुल्हन ने भी MBA में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले पति के खिलाफ 498 का मामला दर्ज करा दिया है. आइये बताते है पूरा मामला।
दरअसल ये मामला झारखण्ड है जहाँ जमशेदपुर के पोटका में रहने वाले प्रदूत मंडल ने बड़ी मेहनत से पैसे जोड़कर अपनी बेटी का विवाह MBA में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले लड़के से तय किया उन्होंने सोचा की उनकी बेटी वहां खुश रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ शादी की रात वाले दिन दूल्हे ने अपनी दुल्हन के सामने ऐसी शर्त रख दी जिसने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया. दूल्हे ने दुल्हन से कहा कि पहले दो साल के अंदर IAS बनो फिर तुम्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करूंगा. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 18 जून 2018 को सामाजिक रीति-रिवाज के साथ परसुडीह के जयमाल्य मंडल के साथ संपन्न हुई थी.
बाद में पीड़िता ने बताया की उसे ये सब मजाक लगा लेकिन शादी के अगले दिन इंटरव्यू का बहाना बनाकर उसका पति भाग गया. इसके बाद वो उसे कभी वापस लेने नहीं आया. इस दौरान वो ससुराल में अपनी सास, ससुर और जेठ से प्रताड़ित होती रही. जब सब्र का बांध टूट गया तो उसे मामला दर्ज करना पड़ा. पीड़िता ने बताया कि उसका पति सिटी यूनियन बैंक लखनऊ में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है. उसका कहना है की उसे इस बात का जरा भी उम्मीद नहीं थी की ऐसा होगा।
आगे बताते हुए लड़की ने कहा की उसने अपने पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया और अब न्याय के लिए चक्कर लगा रही है. पीड़िता के पिता प्रदूत मंडल ने बताया कि अगर ऐसा करना था तो फिर शादी क्यों की. इसका जवाब बार-बार मांगा गया. लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. वो चाहते हैं उन्हें न्याय मिले और दोषियों को सख्त सजा मिले. ओर उन्हें पता चला की उन्होंने किसी की बेटी के साथ अन्याय करना कितना गलत है।